ETV Bharat / state

दीपावली और छठ पर 24 घंटे रहेगी AQI पर नजर, राजधानी में 4 जगह लगा आधुनिक प्रदूषण मापक यंत्र

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 11:06 PM IST

दीपावली और छठ के समय पर राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इस पर नजर रखने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 4 जगहों पर आधुनिक प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है.

बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड

पटनाः राजधानी पटना में दिवाली से लेकर छठ तक प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. अब प्रदूषण के स्तर पर 24 घंटे नजर रहेगी. इसके लिए 4 नये जगहों पर आधुनिक प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है. यंत्र के माध्यम से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोजाना एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) का अध्ययन करेगी. अध्ययन के आधार पर एयर क्वालिटी में सुधार के लिए कदम उठाया जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें- ...तो क्या राष्ट्रीय राजनीति में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस पार्टी की मजबूरी हैं !

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एयर क्वालिटी के अध्ययन के लिए राजधानी पटना में 4 जगहों पर मशीन लगा चुकी है. यह मशीन परिवेश भवन, बेल्ट्रॉन भवन, बोरिंग रोड चौराहा के पास कृष्णा एजेंसी के बिल्डिंग के ऊपर के साथ-साथ कंकड़बाग भूगर्भ विज्ञान विभाग के कार्यालय पर लगाया गया है.

देखें वीडियो..

वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष का कहना है कि पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने के लिए मशीन पहले से ही लगा हुआ है. लेकिन उनमें कई चीजों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती थी. नया मशीन अपग्रेड है. इसमें लगभग हर चीजों की जानकारी मिल जायेगी.

इन्हें भी पढ़ें- 3 नवंबर का करिए इंतजार, दिवाली पर CM नीतीश सरकारी कर्मचारियों को देंगे बड़ी सौगात!

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने आगे कहा कहीं ना कहीं दीपावली के समय में जिस तरह आतिशबाजी होती है और आजकल पटाखे रंगीन बनाने के लिए कई तरह के तत्व मिलाए जाते हैं. हवा में उसकी मात्रा को जांचने के लिए ही नया प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है. नये यंत्र से हवा में टिन, लेड, बेरियम, एल्यूमिनियम, निकेल आदि की मात्रा जांचने में मदद मिलेगी.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने बताया कि ये तत्व हवा में घुल जाते हैं. इसके बढ़ने से आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और इससे संबंधित बीमारी होने संभावना होती है.

कोविड काल में लोगों में सांस लेने की कई तरह की दिक्कतें सामने आई थी, इसीलिए हम लोगों ने इस बार इन सब तत्वों की मात्रा मापने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा की राजधानी पटना में अगले 14 दिनों तक हवा में प्रदूषण का स्टडी 24 घंटे की जाएगी. स्टडी के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए कदम उठाये जायेंगे.

पटनाः राजधानी पटना में दिवाली से लेकर छठ तक प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. अब प्रदूषण के स्तर पर 24 घंटे नजर रहेगी. इसके लिए 4 नये जगहों पर आधुनिक प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है. यंत्र के माध्यम से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोजाना एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) का अध्ययन करेगी. अध्ययन के आधार पर एयर क्वालिटी में सुधार के लिए कदम उठाया जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें- ...तो क्या राष्ट्रीय राजनीति में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस पार्टी की मजबूरी हैं !

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एयर क्वालिटी के अध्ययन के लिए राजधानी पटना में 4 जगहों पर मशीन लगा चुकी है. यह मशीन परिवेश भवन, बेल्ट्रॉन भवन, बोरिंग रोड चौराहा के पास कृष्णा एजेंसी के बिल्डिंग के ऊपर के साथ-साथ कंकड़बाग भूगर्भ विज्ञान विभाग के कार्यालय पर लगाया गया है.

देखें वीडियो..

वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष का कहना है कि पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने के लिए मशीन पहले से ही लगा हुआ है. लेकिन उनमें कई चीजों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती थी. नया मशीन अपग्रेड है. इसमें लगभग हर चीजों की जानकारी मिल जायेगी.

इन्हें भी पढ़ें- 3 नवंबर का करिए इंतजार, दिवाली पर CM नीतीश सरकारी कर्मचारियों को देंगे बड़ी सौगात!

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने आगे कहा कहीं ना कहीं दीपावली के समय में जिस तरह आतिशबाजी होती है और आजकल पटाखे रंगीन बनाने के लिए कई तरह के तत्व मिलाए जाते हैं. हवा में उसकी मात्रा को जांचने के लिए ही नया प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है. नये यंत्र से हवा में टिन, लेड, बेरियम, एल्यूमिनियम, निकेल आदि की मात्रा जांचने में मदद मिलेगी.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने बताया कि ये तत्व हवा में घुल जाते हैं. इसके बढ़ने से आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और इससे संबंधित बीमारी होने संभावना होती है.

कोविड काल में लोगों में सांस लेने की कई तरह की दिक्कतें सामने आई थी, इसीलिए हम लोगों ने इस बार इन सब तत्वों की मात्रा मापने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा की राजधानी पटना में अगले 14 दिनों तक हवा में प्रदूषण का स्टडी 24 घंटे की जाएगी. स्टडी के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए कदम उठाये जायेंगे.

Last Updated : Oct 28, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.