ETV Bharat / state

पटना: 1 दिन में मिले कोरोना के नए 258 केस, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी जांच - कांटेक्ट ट्रेसिंग

बिहार में 25 मार्च को 1 दिन में 258 कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं. जबकि पटना में 54 नए केस कोरोना के आये हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. चेकिंग के दौरान कोरोना के नेगेटिव सर्टिफिकेट भी मांगे जा रहे है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:34 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज गति से बढ़ रही है. बिहार में गुरुवार को एक दिन में 258 मामले सामने आए हैं. जिसमें में से पटना में 54 नए केस मिले हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच भी कर रही है. इसके बावजूद भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े है.

वहीं, पटना के बाद अररिया में सबसे सेंसिटिव केंद्र बन गया है. जहां 24 घंटे में 50 नए पॉजिटिव आए हैं. जबकि, 6 जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उनमें पटना, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास, समस्तीपुर शामिल है.

पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

बिहार में बाहर से आने वालों के कारण संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. मामलों को बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही संक्रमण काे लेकर प्रदेश में मास्क की चेकिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी निर्देश दिया गया है.

प्रमुख जिलों में इस प्रकार रहा नए कोरोना मरीजों की संख्या

जिलाकोरोना मरीजों की संख्या जिला कोरोना मरीजों की संख्या
बेगूसराय23रोहतास15
समस्तीपुर14भागलपुर 13
जहानाबाद13गया07
औरंगाबाद05मुंगेर05
मुजफ्फरपुर04अरवल 04
बांका01भोजपुर02
दरभंगा 03पूर्वी चंपारण01
गोपालगंज08कटिहार02
खगड़िया 03किशनगंज02
जिलाकोरोना मरीजों की संख्याजिला कोरोना मरीजों की संख्या
लखीसराय 03सहरसा 0 2
मधेपुरा 03सीतामढ़ी02
मधुबनी04पश्चिमी चंपारण03
नालंदा0 2सीवान01
नवादा 0 3सुपौल01
पूर्णिया 01वैशाली 02

पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज गति से बढ़ रही है. बिहार में गुरुवार को एक दिन में 258 मामले सामने आए हैं. जिसमें में से पटना में 54 नए केस मिले हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच भी कर रही है. इसके बावजूद भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े है.

वहीं, पटना के बाद अररिया में सबसे सेंसिटिव केंद्र बन गया है. जहां 24 घंटे में 50 नए पॉजिटिव आए हैं. जबकि, 6 जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उनमें पटना, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास, समस्तीपुर शामिल है.

पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

बिहार में बाहर से आने वालों के कारण संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. मामलों को बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही संक्रमण काे लेकर प्रदेश में मास्क की चेकिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी निर्देश दिया गया है.

प्रमुख जिलों में इस प्रकार रहा नए कोरोना मरीजों की संख्या

जिलाकोरोना मरीजों की संख्या जिला कोरोना मरीजों की संख्या
बेगूसराय23रोहतास15
समस्तीपुर14भागलपुर 13
जहानाबाद13गया07
औरंगाबाद05मुंगेर05
मुजफ्फरपुर04अरवल 04
बांका01भोजपुर02
दरभंगा 03पूर्वी चंपारण01
गोपालगंज08कटिहार02
खगड़िया 03किशनगंज02
जिलाकोरोना मरीजों की संख्याजिला कोरोना मरीजों की संख्या
लखीसराय 03सहरसा 0 2
मधेपुरा 03सीतामढ़ी02
मधुबनी04पश्चिमी चंपारण03
नालंदा0 2सीवान01
नवादा 0 3सुपौल01
पूर्णिया 01वैशाली 02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.