पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में 1080 मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी में बीते 24 घंटों में 486 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 4954 पहुंच गया है.
राज्य का रिकवरी रेट घटा
राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लगातार रिकवरी रेट में कमी देखने को मिल रहा है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों का रिकवरी रेट घटकर 97.58 प्रतिशत पहुंच गया है. वहीं, 2,63, 849 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, विगत एक दिन में 81,314 सैम्पल की जांच हुई है.
-
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Update of the day.
➡️ 1080 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 5th April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 4954.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/sHJYsrrAN6
">#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 6, 2021
Update of the day.
➡️ 1080 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 5th April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 4954.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/sHJYsrrAN6#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 6, 2021
Update of the day.
➡️ 1080 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 5th April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 4954.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/sHJYsrrAN6
वहीं, संक्रमितों की भर्ती हुए आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में बेड की व्यवस्था बढ़ा दी है. पीएमसीएच और एनएमसीएच में बेड की व्यवस्था बढ़ाकर 100 बेड की कर दी गई है, जबकि बिगड़ते हालात को देखते हुए पटना एम्स में भी 110 बेडों की व्यवस्था की गयी है.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
पीएमसीएच में 44 मरीज ईलाजरत
सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो वर्तमान समय में यहां मंगलवार देर रात तक 44 मरीज कोविड-19 वार्ड में एडमिट है, और मंगलवार के दिन अस्पताल में 2 मरीजों की कोरोना से जान गई है. कोविड-19 वार्ड के ठीक बाहर अस्पताल में कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए एक सेड बनाकर 20 बेड बिछाए गए हैं.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड तैयार हो चुका है और सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा है. कोविड केयर सेंटर में पोर्टेबल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, डायलिसिस इत्यादि सभी सुविधाएं मरीजों के लिए मौजूद है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज का हरसंभव इलाज हो सके. वहीं, मरीज के परिजनों के लिए सुबह शाम मरीजों का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता है.
पीएमसीएच में 56, एनएमसीएच में 74 बेड खाली
पीएमसीएच में कोरोना वार्ड के बाहर बने कोरोना मरीजों के परिजनों के आश्रय स्थल के पास कोरोना मरीजों को दी जाने वाली इंजेक्शन और टेबलेट की सूची भी टांगी गई है. 70 प्रकार के इंजेक्शन और 28 प्रकार के टेबलेट दिए जा रहे हैं. वर्तमान समय में पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए 56 बेड खाली हैं.
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो वर्तमान समय में यहां कोरोना वार्ड में 26 मरीज एडमिट है और मंगलवार के दिन 4 नए मरीज एडमिट हुए हैं, जबकि एक मरीज डिस्चार्ज हुआ है. वर्तमान समय में यहां 74 बेड खाली हैं.
चीफ जस्टिस पटना एम्स में भर्ती
पटना एम्स की बात करें तो यहां सभी 110 बेड फुल हो गए हैं. मंगलवार के दिन अस्पताल में कोरोना के 18 नए मरीज एडमिट हुए जिसमें पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी शामिल रहे. मंगलवार के दिन अस्पताल में कोरोना से 72 वर्षीय गया के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, मंगलवार के दिन 8 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें: बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल
यह भी पढ़ें: 'होली पर प्रशासन से हुई लापरवाही, इसलिए बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले'