ETV Bharat / state

पटना: भूमि विवाद में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या

पटना के फुलवारीशरीफ में एक भतीजे ने चाचा को गोली मार दी है. मामला जानीपुर के मुर्गियाचक का है. लोगों ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. मृतक का नाम असगर था. पढ़ें रिपोर्ट..

फुलवारीशरीफ में गोली मारी
फुलवारीशरीफ में गोली मारी
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:00 PM IST

पटना: पटना के फुलवारीशरीफ में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी (Nephew Shot Dead His Uncle in Land Dispute) है. मामला जानीपुर थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक का है. जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में हत्या की गई है. मृतक का नाम असगर है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला घर के बंटवारे और हिस्सेदारी से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- सिवान में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी को भी पीट-पीटकर मार डाला

बताया जाता है कि सुबह चाचा असगर अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. उसी दौरान उसका भतीजा राजा अपने साथी के साथ आया और उसे पीछे से गोली मारकर फरार हो गया. गंभीर अवस्था में असगर को पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस मामले में मृतक के पिता मोहम्मद हकीम ने बताया कि मेरा सात बेटा है, जिसमें से मोहम्मद असगर मंझला बेटा है. कुछ दिन पूर्व ही सभी को घर का हिस्सा बंटवारे में दिया था, उसी को लेकर विवाद चल रहा था. मारपीट भी हुई थी.

शनिवार की सुबह जब असगर अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, उसी दौरान राजा, नाजिम और चांद के साथ फुलवारी शरीफ के रहने वाला एक और युवक आया और गोली मारकर फरार हो गया. मैं बाजार में था तो मुझे बताया गया कि बेटे को गोली मार दी गई है. तुरंत गया तो देखा कि वह लहूलुहान पड़ा हुआ था, जिसे लेकर पटना एम्स आया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में जानीपुर पुलिस के एएसआई भरत भूषण कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके भतीजे ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: पटना के फुलवारीशरीफ में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी (Nephew Shot Dead His Uncle in Land Dispute) है. मामला जानीपुर थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक का है. जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में हत्या की गई है. मृतक का नाम असगर है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला घर के बंटवारे और हिस्सेदारी से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- सिवान में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी को भी पीट-पीटकर मार डाला

बताया जाता है कि सुबह चाचा असगर अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. उसी दौरान उसका भतीजा राजा अपने साथी के साथ आया और उसे पीछे से गोली मारकर फरार हो गया. गंभीर अवस्था में असगर को पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस मामले में मृतक के पिता मोहम्मद हकीम ने बताया कि मेरा सात बेटा है, जिसमें से मोहम्मद असगर मंझला बेटा है. कुछ दिन पूर्व ही सभी को घर का हिस्सा बंटवारे में दिया था, उसी को लेकर विवाद चल रहा था. मारपीट भी हुई थी.

शनिवार की सुबह जब असगर अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, उसी दौरान राजा, नाजिम और चांद के साथ फुलवारी शरीफ के रहने वाला एक और युवक आया और गोली मारकर फरार हो गया. मैं बाजार में था तो मुझे बताया गया कि बेटे को गोली मार दी गई है. तुरंत गया तो देखा कि वह लहूलुहान पड़ा हुआ था, जिसे लेकर पटना एम्स आया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में जानीपुर पुलिस के एएसआई भरत भूषण कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके भतीजे ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.