ETV Bharat / state

Neha Singh Rathore : 'रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा', नेहा राठौर का चाचा-भतीजे की जोड़ी पर तंज - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में रामनवमी के मौके पर जगह-जगह हुई पत्थरबाजी की घटना पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना (neha singh rathore new song) आया है. अपने नए गाने के माध्यम से नेहा सिंह राठौर ने बिहार सरकार और नीतीश-तेजस्वी पर व्यंग्य किया है. इसे बिहार में का बा..? कड़ी का नया वर्जन माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार हिंसा पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना
बिहार हिंसा पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 2:32 PM IST

बिहार हिंसा पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना

पटना: रामनवमी के मौके पर बिहार में हुई हिंसा पर बिहार की बेटी नेहा सिंह राठौर का व्यंग गीत (Neha Singh Rathore new song on Bihar violence) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने गीतों में नीतीश कुमार तेजस्वी और लालू प्रसाद के शासनकाल को जनता को याद कराते हुए सरकार पर तंज कसी है. नेहा सिंह राठौर अपनी गायकी से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. बिहार ही नहीं बल्कि यूपी में भी छाई हुई है. बिहार में का बा? का तीसरा गाना है. इसके पहले नेहा सिंह राठौर बिहार की राजनीतिक हालत पर दंतकथा था और फिर बिहार में जिस तरह से हालात बने हुए हैं. इस पर सरकार पर जबरदस्त तंज कसा है.

ये भी पढ़ेंः Holi 2023 : पटनाइट्स पर चढ़ा होली का खुमार, नेहा सिंह राठौर और हास्य कवियों की प्रस्तुति पर खूब बजी तालियां

नेहा राठौर का चाचा-भतीजे की जोड़ी पर तंज : नेहा सिंह राठौर के द्वारा गाए गए गाने के बोल है कि अरे रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी जारी बा, अरे रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा भतीजा के जाता में पिसरहल बिहारी बा... का बा.. बिहार में का बा... अरे चोरी चकारी हिंसा अपहरण के सुगबुगाहट बा.. हमरा त लागत भैया जंगलराज की आहट बा.., का बा बिहार में का बा.. अरे चाचा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा.., चाचा के चरण में भतिजवा के चारो धाम बा.., मारेला छपरा जरे नालंदा, जरत सासाराम बा.., का बा.. बिहार में का बा... अरे 10 लाख के नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में..., अरे 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में.., एको बहाली ना निकला लईका बारे तनाव में.., का बा.. बिहार में का बा...

यूपी सरकार पर भी बना चुकी है गानाः नेहा सिंह राठौर बिहार सरकार के साथ-साथ यूपी सरकार पर अपने गीतों से व्यंग कर चुकी हैं.एक बार फिर उन्होंने बिहार के हालात पर तंज कसते हुए सरकार पर हमला किया है. और जो हालात बिहार में बन रहा है. उसको लेकर के उन्होंने साफ तौर पर अपने गीतों में व्यंग के माध्यम से लोगों के सामने परोस दिया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में महागठबंधन की जो सरकार चल रही है और जो अपराधिक घटनाएं घट रही है. उस पर राजनीतिक व्यंग कस रही है जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जारहा है और लोगों के द्वारा उनके गाने को शेयर किया जा रहा है.

बिहार हिंसा पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना

पटना: रामनवमी के मौके पर बिहार में हुई हिंसा पर बिहार की बेटी नेहा सिंह राठौर का व्यंग गीत (Neha Singh Rathore new song on Bihar violence) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने गीतों में नीतीश कुमार तेजस्वी और लालू प्रसाद के शासनकाल को जनता को याद कराते हुए सरकार पर तंज कसी है. नेहा सिंह राठौर अपनी गायकी से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. बिहार ही नहीं बल्कि यूपी में भी छाई हुई है. बिहार में का बा? का तीसरा गाना है. इसके पहले नेहा सिंह राठौर बिहार की राजनीतिक हालत पर दंतकथा था और फिर बिहार में जिस तरह से हालात बने हुए हैं. इस पर सरकार पर जबरदस्त तंज कसा है.

ये भी पढ़ेंः Holi 2023 : पटनाइट्स पर चढ़ा होली का खुमार, नेहा सिंह राठौर और हास्य कवियों की प्रस्तुति पर खूब बजी तालियां

नेहा राठौर का चाचा-भतीजे की जोड़ी पर तंज : नेहा सिंह राठौर के द्वारा गाए गए गाने के बोल है कि अरे रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी जारी बा, अरे रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा भतीजा के जाता में पिसरहल बिहारी बा... का बा.. बिहार में का बा... अरे चोरी चकारी हिंसा अपहरण के सुगबुगाहट बा.. हमरा त लागत भैया जंगलराज की आहट बा.., का बा बिहार में का बा.. अरे चाचा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा.., चाचा के चरण में भतिजवा के चारो धाम बा.., मारेला छपरा जरे नालंदा, जरत सासाराम बा.., का बा.. बिहार में का बा... अरे 10 लाख के नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में..., अरे 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में.., एको बहाली ना निकला लईका बारे तनाव में.., का बा.. बिहार में का बा...

यूपी सरकार पर भी बना चुकी है गानाः नेहा सिंह राठौर बिहार सरकार के साथ-साथ यूपी सरकार पर अपने गीतों से व्यंग कर चुकी हैं.एक बार फिर उन्होंने बिहार के हालात पर तंज कसते हुए सरकार पर हमला किया है. और जो हालात बिहार में बन रहा है. उसको लेकर के उन्होंने साफ तौर पर अपने गीतों में व्यंग के माध्यम से लोगों के सामने परोस दिया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में महागठबंधन की जो सरकार चल रही है और जो अपराधिक घटनाएं घट रही है. उस पर राजनीतिक व्यंग कस रही है जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जारहा है और लोगों के द्वारा उनके गाने को शेयर किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 7, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.