ETV Bharat / state

सिंगर नेहा राज के गाने पर पूनम सिंह ने लगाया जोरदार ठुमका, 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' सॉन्ग हुआ रिलीज - भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह

भोजपुरी सिंगर नेहा राज के गाने पर भोजपुरी इंडस्ट्री की नई अभिनेत्री पूनम सिंह ने जोरदार ठुमके लगाए हैं. उनका नया गाना (Bhojpuri Latest Song) 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

अभिनेत्री पूनम सिंह
अभिनेत्री पूनम सिंह
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 1:56 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिंगर नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) का नया गाना 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज (Dilwa Saiya Dihle Tod Released) किया गया है, जिसे नेहा के चाहने वालों ने खूब सराहा है. इस गाने को अभिनेत्री पूनम सिंह (Bhojpuri Actress Poonam Singh) पर फिल्माया गया है, जिनकी चर्चा भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों खूब हो रही है. इनकी डिमांड भोजपुरी फिल्म जगत में बढ़ती ही जा रही है. ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Cगाना 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' में भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह
गाना 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' में भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह

ये भी पढ़ेंः 'कट जाईब ट्रेन से' सॉन्ग रिलीज, नेहा राज और खुशी यादव का नया गाना वायरल

पूनम के ठुमको ने सभी का जीत दिलः इस गाने में पूनम हरे रंग के चनिया चोली में गजब की खूबसूरत लग रही हैं. गाने में नेहा राज की आवाज पर पूनम अपने ठुमको से सभी का दिल जीत रही हैं. गाने के बोल है 'ससुराल में अइनी भईनी सबकी दुलारी, दिलवा सइयां दिहले तोड़, अरे सांझीये के जाने कौने सौत के जाले घरवा, आवेले होखते भोर. गाने में पूनम अपने ससुराल की बड़ाई और पति की खिंचाई करती हुई नजर आ रही हैं. ये गाना पति के एक्स्ट्रा मेरीटल अफेयर्स पर प्रहार करता है.

सिंगर नेहा की बढ़ रही डिमांडः गाने में बेहद ही खास लोकेशन के साथ-साथ कई बैकग्राउंड डांसर देखने को मिल रही हैं, जो राजस्थानी ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद कमाल की लग रही हैं. गाने में भोजपुरी का एक अलग ही लेवल देखने को मिल रहा है. सिंगर नेहा की डिमांड भोजपुरी फिल्म जगत में बढ़ती ही जा रही है. उनके रोजाना एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. उनके गानों का भोजपुरी श्रोताओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनके गाने जल्द ही मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं.

भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह
भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह

आर्या शर्मा ने दिया है गाने का म्यूजिकः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' की लिरिक्स आशुतोष तिवारी और रजनीश सिंह ने लिखी है, इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है और कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन और डीआई पंकज सॉ ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिंगर नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) का नया गाना 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज (Dilwa Saiya Dihle Tod Released) किया गया है, जिसे नेहा के चाहने वालों ने खूब सराहा है. इस गाने को अभिनेत्री पूनम सिंह (Bhojpuri Actress Poonam Singh) पर फिल्माया गया है, जिनकी चर्चा भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों खूब हो रही है. इनकी डिमांड भोजपुरी फिल्म जगत में बढ़ती ही जा रही है. ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Cगाना 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' में भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह
गाना 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' में भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह

ये भी पढ़ेंः 'कट जाईब ट्रेन से' सॉन्ग रिलीज, नेहा राज और खुशी यादव का नया गाना वायरल

पूनम के ठुमको ने सभी का जीत दिलः इस गाने में पूनम हरे रंग के चनिया चोली में गजब की खूबसूरत लग रही हैं. गाने में नेहा राज की आवाज पर पूनम अपने ठुमको से सभी का दिल जीत रही हैं. गाने के बोल है 'ससुराल में अइनी भईनी सबकी दुलारी, दिलवा सइयां दिहले तोड़, अरे सांझीये के जाने कौने सौत के जाले घरवा, आवेले होखते भोर. गाने में पूनम अपने ससुराल की बड़ाई और पति की खिंचाई करती हुई नजर आ रही हैं. ये गाना पति के एक्स्ट्रा मेरीटल अफेयर्स पर प्रहार करता है.

सिंगर नेहा की बढ़ रही डिमांडः गाने में बेहद ही खास लोकेशन के साथ-साथ कई बैकग्राउंड डांसर देखने को मिल रही हैं, जो राजस्थानी ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद कमाल की लग रही हैं. गाने में भोजपुरी का एक अलग ही लेवल देखने को मिल रहा है. सिंगर नेहा की डिमांड भोजपुरी फिल्म जगत में बढ़ती ही जा रही है. उनके रोजाना एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. उनके गानों का भोजपुरी श्रोताओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनके गाने जल्द ही मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं.

भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह
भोजपुरी अभिनेत्री पूनम सिंह

आर्या शर्मा ने दिया है गाने का म्यूजिकः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'दिलवा सइयां दिहले तोड़' की लिरिक्स आशुतोष तिवारी और रजनीश सिंह ने लिखी है, इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है और कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन और डीआई पंकज सॉ ने किया है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.