ETV Bharat / state

'कट जाईब ट्रेन से' सॉन्ग रिलीज, नेहा राज और खुशी यादव का नया गाना वायरल - Bhojpuri Actress Khushi Yadav

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (worldwide records Official Youtube Channel) ने 'कट जाईब ट्रेन से' धमाकेदार सॉन्ग रिलीज किया है. सॉन्ग ने रिलिज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. ये गाना खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

न्यू सॉन्ग कट जाईब ट्रेन से हुआ रिलीज
न्यू सॉन्ग कट जाईब ट्रेन से हुआ रिलीज
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:54 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी फिल्म जगत में रोजाना एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. इनमें से ज्यादातर गाने मिलेनियम क्लब में भी शामिल हो रहे हैं. इन सभी सुपरहिट सॉन्ग के पीछे इंडस्ट्री की सुपर सिंगर नेहा राज हैं. उनके सॉन्ग्स का दर्शकों को बेस्ब्री से इंतजार रहता है. सभी सॉन्ग आते ही यूट्यूब पर छा जाते हैं. नेहा राज का न्यू सॉन्ग 'कट जाईब ट्रेन से' (Song Kat Jaib Train Se released) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों जमकर प्यार मिल रहा है. सॉन्ग में नई भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी यादव (Bhojpuri Actress Khushi Yadav) नजर आ रही हैं. गाने का लिंक है


पढ़ें-'बलमुआ रोज दबावे मोर.. ', प्रीति राय और भाग्यश्री का न्यू सॉन्ग रिलीज



ऐसी है सॉन्ग की स्टोरी: गाने में खुशी यादव को पता चल जाता है कि पति उसका दूसरी लड़की के साथ घूम रहा है. उस पर वो कहती है कि 'पता चलबा की लड़की पटवा तारा, सारा कमाई ओकरे पर लुटाव तारा, तहरा टेंशन में कुहकता हमरो जिया, कट जइब जाइके ट्रेन से घर आ जा पिया'. सॉन्ग में खुशी यादव की परफॉर्मेंस एक मेजर कलाकार की तरह दिखाई दे रही है. सॉन्ग में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं. वहीं गाने के बीच-बीच में नेहा राज भी नजर आ रही रही हैं. दोनों के इस सॉन्ग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों को जगह दी गई है.




खुशी हुई ऑनस्क्रीन पति से परेशान: सॉन्ग में खुशी अपने ऑनस्क्रीन पति की सभी हरकतों को लेकर बेहद परेशान दिखाई देती है. वहीं सॉन्ग में नेहा की आवाज श्रोताओं को दिल लूट रही है. इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपने बैनर तले रिलीज किया है. इसके लेखक अर्जुन शर्मा है और इसका म्यूजिक नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. वहीं इस बेहतरीन सॉन्ग की कोरियोग्राफी दीपक शर्मा ने की है.

न्यू सॉन्ग कट जाईब ट्रेन से हुआ रिलीज
न्यू सॉन्ग कट जाईब ट्रेन से हुआ रिलीज

पढ़ें-माही श्रीवास्तव और नेहा राज की जोड़ी का नया धमाका... 'खाना कई दिहनी माना' हुआ रिलीज

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी फिल्म जगत में रोजाना एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. इनमें से ज्यादातर गाने मिलेनियम क्लब में भी शामिल हो रहे हैं. इन सभी सुपरहिट सॉन्ग के पीछे इंडस्ट्री की सुपर सिंगर नेहा राज हैं. उनके सॉन्ग्स का दर्शकों को बेस्ब्री से इंतजार रहता है. सभी सॉन्ग आते ही यूट्यूब पर छा जाते हैं. नेहा राज का न्यू सॉन्ग 'कट जाईब ट्रेन से' (Song Kat Jaib Train Se released) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों जमकर प्यार मिल रहा है. सॉन्ग में नई भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी यादव (Bhojpuri Actress Khushi Yadav) नजर आ रही हैं. गाने का लिंक है


पढ़ें-'बलमुआ रोज दबावे मोर.. ', प्रीति राय और भाग्यश्री का न्यू सॉन्ग रिलीज



ऐसी है सॉन्ग की स्टोरी: गाने में खुशी यादव को पता चल जाता है कि पति उसका दूसरी लड़की के साथ घूम रहा है. उस पर वो कहती है कि 'पता चलबा की लड़की पटवा तारा, सारा कमाई ओकरे पर लुटाव तारा, तहरा टेंशन में कुहकता हमरो जिया, कट जइब जाइके ट्रेन से घर आ जा पिया'. सॉन्ग में खुशी यादव की परफॉर्मेंस एक मेजर कलाकार की तरह दिखाई दे रही है. सॉन्ग में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं. वहीं गाने के बीच-बीच में नेहा राज भी नजर आ रही रही हैं. दोनों के इस सॉन्ग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों को जगह दी गई है.




खुशी हुई ऑनस्क्रीन पति से परेशान: सॉन्ग में खुशी अपने ऑनस्क्रीन पति की सभी हरकतों को लेकर बेहद परेशान दिखाई देती है. वहीं सॉन्ग में नेहा की आवाज श्रोताओं को दिल लूट रही है. इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपने बैनर तले रिलीज किया है. इसके लेखक अर्जुन शर्मा है और इसका म्यूजिक नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. वहीं इस बेहतरीन सॉन्ग की कोरियोग्राफी दीपक शर्मा ने की है.

न्यू सॉन्ग कट जाईब ट्रेन से हुआ रिलीज
न्यू सॉन्ग कट जाईब ट्रेन से हुआ रिलीज

पढ़ें-माही श्रीवास्तव और नेहा राज की जोड़ी का नया धमाका... 'खाना कई दिहनी माना' हुआ रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.