प्रतापगढ़/पटना : जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी किस कदर संवेदनहीन हो गए हैं, इसका अंदाजा गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में बिहार के एक युवक का शव 4 दिनों तक जिला अस्पताल के बेड पर पड़ा रहा.
दूसरी तरफ मेडिकल वार्ड में डॉक्टर ना होने का आरोप लगाकर मरीज हंगामा कर रहे हैं. उनका आरोप है कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी वह मोबाइल बंद कर गायब हो गए हैं. लोग पीएमएसवाईएम के ऊपर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें...सिवान BDO की कोरोना संक्रमण से मौत, पटना में चल रहा था उपचार
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज का परिचित चीख-चीखकर बताते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोस रहा है. उसने आरोप लगाया है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-बेहाल है. हर घंटे लोग दम तोड़ रहे हैं. बिहार के एक युवक का शव 4 दिन से वार्ड में पड़ा हुआ है, जिसे हटाया नहीं जा रहा है. उसी वार्ड में दूसरे मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की गुहार
इलाज के लिए तड़प रहे मरीजों का दर्द लोगों तक पहुंचाने के लिए एक परिजन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था ना होने के लिए सीओ और सीएमएस को जिम्मेदार ठहराते रहे फिलहाल अस्पताल की व्यवस्था से हर कोई नाराज है.
इसे भी पढे़ं- ऑक्सीजन के अभाव में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे की मौत
'बिहार के युवक के परिजनों को संदेश भेजा जा चुका है. 4 दिन से वार्ड में शव होने की बात गलत है. मरीजों का हर संभव इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है'.- अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ