पटनाः राजधानी में एक परिवार अपने लाडले का शव लेकर घंटों थाने के बाहर खड़े रहे, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. मामला कंकड़बाग थाना का है. मृतक की पहचान सुपौल जिले के प्रतापगंज निवासी 20 साल के मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है.
ससुराल के पास रहता था युवक
बताया जा रहा है कि मिथिलेश पटना में रहकर एक कॉलेज में पढ़ाई करता था. इसी दौरान अपने क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की से उसे प्यार हो गया. लड़की के घरवालों को उनके रिश्ते से परेशानी थी. हालांकि, बाद में लड़की की जिद्द के आगे उसके परिवार वालों ने दोनों की शादी मंदिर में करवा दी. इसके बाद मिथिलेश अपनी पत्नी के साथ एक साल से अपने ससुराल के पास ही किराये के मकान में रहता था.
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया शव
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को मिथिलेश के आत्महत्या की खबर उन्हें मिली. इसके बाद पूरी परिवार पटना पहुंचा. मिथिलेश के परिवार वालों का आरोप है कि उनके पटना पहुंचने के पहले ही लड़की के परिवारवाले पुलिस से मिलकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया. इसके बाद उन्हें शव सौंपा गया.
परिवारवालों ने लगाया हत्या का आरोप
मिथिलेश के परिवार वालों को शक है कि उनके बेटे की हत्या की गई है और इसे इसे सुसाइड का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. मृतक के परिजन एफआईआर दर्ज करवाने के लिए शव लेकर कंकड़बाग थाने के बाहर 6 घंटे खड़े रहे, लेकिन पुलिसवालों ने उनकी नहीं सुनी.