पटना: एक महीने पहले जिस चिकित्सक का निधन हो चुका है, वे अब शेखपुरा के स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालेंगे. चौंक गए न! जी हां स्वास्थ विभाग में अजीबों गरीब मामला सामने आया है. विक्रमगंज अस्पताल में पदास्थापित डॉ चिकित्सक का मृत्यु के बाद तबादला कर दिया गया है. इसे लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
मृतक चिकित्सक का हुआ तबादला
बता दें कि डॉक्टर राम नारायण विक्रमगंज अस्पताल में पदस्थापित थे. 7 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी और 8 मार्च को उनका तबादला बिहार सरकार ने शेखपुरा सिविल सर्जन के तौर पर कर दिया. राजद विधायक विजय सम्राट ने मामले को सदन में उठाया है.
स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार का अखाड़ा
स्वास्थ विभाग की व्यवस्था लचर है और अधिकारी लापरवाह हैं. डॉक्टर राम नारायण राम जिनकी मौत फरवरी माह में हो चुकी है, उनका तबादला बिहार सरकार के अधिकारी दूसरी जगह बतौर सिविल सर्जन कर दे रहे हैं. -विजय सम्राट, राजद विधायक
इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता है. मृतक का भी तबादला होता है. सरकार पूरी तरह फेल है और राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. -भाई बिरेंद्र, राजद विधायक
ये भी पढ़ें: दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल
इस घटना से मैं भी हैरत में हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि हम हर मामले की समीक्षा करते हैं. लेकिन आप सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि मृतक का तबादला कैसे हुआ. -अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधायक दल