पटना: राजधानी के आईएएस भवन में NEET उत्तीर्ण मेडिकल छात्रों की आज काउंसलिंग होनी थी. लेकिन, विभाग ने अचानक काउंसलिंग रद्द करने की सूचना दे दी. जिस पर छात्र और अभिभावकों ने परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि लगातार दो बार से इसी तरह काउंसलिंग को रद्द कर दिया जा रहा है. जिसके चलते काफी परेशानियां हो रही हैं.
छात्र और अभिभावक नाराज
NEET उत्तीर्ण छात्र का आरोप है कि विभाग को समय का कोई खयाल नहीं है. यही कारण है कि बार-बार काउंसलिंग रद्द कर दी जा रही है. विभाग हमें जान-बूझकर परेशान कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि टेक्निकल गलती के कारण काउंसलिंग रद्द की गई है. बिहार के विभिन्न जिलों से नीट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आज काउंसलिंग के लिए पटना आए थे. अभिभावकों का कहना है कि बार-बार काउंसिलिंग को रद्द कर दिया जा रहा है. इसके चलते काफी परेशानी हो रही है.
कल से होगी काउंसलिंग- परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक अरविंद चौधरी ने इस पूरे मामले में कहा कि टेक्निकल गड़बड़ी के कारण कुछ त्रुटि आ गई थी. जिसको सुधारने के लिए आज काउंसिलिंग रद्द की गई है. निश्चित तौर पर कल से काउंसलिंग होगी और पूरी पारदर्शिता के साथ बिहार में नीट उत्तीर्ण छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी. इसमें कहीं कोई गड़बड़ी की बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि रैंक के आधार पर जिन्हें जिस कॉलेज में आवंटन मिलना होगा, वहीं मिलेगा.