ETV Bharat / state

तेजस्वी को नीतीश के मंत्री का जवाब- किस जोन में हैं नेता प्रतिपक्ष, पहले खुद करा लें जांच - bihar government

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर कोरोना वायरस की जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. इसपर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार किया है.

नीरज कुमार
नीरज कुमार
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:00 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम सरकार पर कम जांच करने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव के आरोप पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार किया है. मंत्री का कहना है कि तेजस्वी यादव पहले अपनी जांच करा लें.

ईटीवी भारत से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि सरकार ने नीतिगत फैसला लिया है और अब तक जितने फैसले लिए गए हैं सब को जमीन पर उतारा गया है. लगातार जांच प्रक्रिया बढ़ाने की कोशिश हो रही है. जिलों में भी अब जांच होने लगी है. इसलिए विपक्ष को सलाह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट करने की जगह तेजस्वी यादव प्रवासियों की पीड़ा समझें. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी खुद बताएं कि वो कहां थे और किस जोन से आए हैं और सबसे पहले अपना जांच करा लें.

क्या बोले नीरज कुमार
  • मंत्री नीरज ने कहा कि राज्य सरकार ने पल्स पोलियो की तर्ज पर एक करोड़ से अधिक घरों के 10 करोड़ से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग की गई है.
    क्या बोले नीरज कुमार

तेजस्वी का आरोप
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना काल के दौरान हो रहीं बैठकों में संबंधित विभागीय अधिकारी लापता रहते हैं. तेजस्वी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार सरकार की लापरवाही और लचरता के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण निरन्तर अपनी पकड़ को मजबूत किए जा रहा है पर सरकार स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, इलाज, रोकथाम, गम्भीरता, जागरूकता, सजगता जैसे हर अत्यावश्यक पड़ाव पर ढिलाई बरतते नज़र आ रही है. निर्देशों और क्रियान्वयन में कोई समन्वय नहीं है'

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम सरकार पर कम जांच करने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव के आरोप पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार किया है. मंत्री का कहना है कि तेजस्वी यादव पहले अपनी जांच करा लें.

ईटीवी भारत से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि सरकार ने नीतिगत फैसला लिया है और अब तक जितने फैसले लिए गए हैं सब को जमीन पर उतारा गया है. लगातार जांच प्रक्रिया बढ़ाने की कोशिश हो रही है. जिलों में भी अब जांच होने लगी है. इसलिए विपक्ष को सलाह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट करने की जगह तेजस्वी यादव प्रवासियों की पीड़ा समझें. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी खुद बताएं कि वो कहां थे और किस जोन से आए हैं और सबसे पहले अपना जांच करा लें.

क्या बोले नीरज कुमार
  • मंत्री नीरज ने कहा कि राज्य सरकार ने पल्स पोलियो की तर्ज पर एक करोड़ से अधिक घरों के 10 करोड़ से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग की गई है.
    क्या बोले नीरज कुमार

तेजस्वी का आरोप
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना काल के दौरान हो रहीं बैठकों में संबंधित विभागीय अधिकारी लापता रहते हैं. तेजस्वी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार सरकार की लापरवाही और लचरता के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण निरन्तर अपनी पकड़ को मजबूत किए जा रहा है पर सरकार स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, इलाज, रोकथाम, गम्भीरता, जागरूकता, सजगता जैसे हर अत्यावश्यक पड़ाव पर ढिलाई बरतते नज़र आ रही है. निर्देशों और क्रियान्वयन में कोई समन्वय नहीं है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.