ETV Bharat / state

'लालू यादव के पोसुआ और तेजस्वी के आइटम ब्वाय हैं अनंत सिंह'

मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा गया है. एके-47 मामले में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया था. यहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजने का आदेश दिया है. जेल पहुंचे अनंत सिंह कैदी नंबर 13617 बने.

अनंत सिंह.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:51 AM IST

पटना : बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन के साथ-साथ अनंत सिंह, सभी को एक वंश-गोत्र का बताया. नीरज कुमार ने लालू यादव को घेरते हुए कहा कि ये सभी उनके पोसुआ हैं.


जैसी करनी-वैसी भरनी-नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि अपराध करने पर कोई किसी को फंसाता नही हैं. जैसी करनी होती है, वैसी भरनी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जदयू ने अनंत सिंह जैसे लोगों से तो पिंड छुड़ा लिया लेकिन ये लोग लालू प्रसाद के राजनीतिक पोसुआ हैं. तेजस्वी यादव जो बैड एलिमेंट कहा करते थे, आज गुड एलिमेंट के रूप में उनका प्रचार करने का काम कर रहे हैं. अनंत सिंह तेजस्वी यादव के आइटम ब्वाय हैं. उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि बिहार को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपराध के खिलाफ मनोदशा बनाने का काम किया है. ऐसे मामले में उसे राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाना चाहिए.

नीरज कुमार

अनंत सिंह कैदी नंबर 13617 बने

मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा गया है. एके-47 मामले में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया था. यहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजने का आदेश दिया है. जेल पहुंचे अनंत सिंह कैदी नंबर 13617 बने.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.

रात में खाया ये खाना
अनंत सिंह को बेऊर जेल के डिविजन वार्ड में रखा गया है. बता दें कि इसी वार्ड में राजबल्लभ यादव भी हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह ने राजबल्लभ के साथ मिलकर डिनर में चावल, दाल, परवल और आलू की भुजिया खाई है.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.


खाने को मना कर दिया था
अनंत सिंह को वार्ड में भेजने के पहले जिला प्रशासन ने उनकी मेडिकल जांच भी करवाई. मेडकिल जांच के बाद जब अनंत सिंह को डिविजन वार्ड भेजा गया. यहां उन्होंने पहुंचते ही पहले सिर्फ पानी पिया. वहीं, अनंत सिंह ने पहले खाना खाने से इंकार कर दिया था.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.


कोर्ट का आदेश
रविवार सुबह एएसपी लिपि सिंह विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से लेकर पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट कड़ी सुरक्षा के बीच बाढ़ कोर्ट में उनकी पेशी हुई. अनंत सिंह के वकील रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस माननीय विधायक को रिमांड में लेना चाहती थी. हालांकि, कोर्ट ने पुलिस की अर्जी खारिज कर दी, जबकि विधायक की तरफ से किए गए अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया. कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया है.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.

पटना : बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन के साथ-साथ अनंत सिंह, सभी को एक वंश-गोत्र का बताया. नीरज कुमार ने लालू यादव को घेरते हुए कहा कि ये सभी उनके पोसुआ हैं.


जैसी करनी-वैसी भरनी-नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि अपराध करने पर कोई किसी को फंसाता नही हैं. जैसी करनी होती है, वैसी भरनी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जदयू ने अनंत सिंह जैसे लोगों से तो पिंड छुड़ा लिया लेकिन ये लोग लालू प्रसाद के राजनीतिक पोसुआ हैं. तेजस्वी यादव जो बैड एलिमेंट कहा करते थे, आज गुड एलिमेंट के रूप में उनका प्रचार करने का काम कर रहे हैं. अनंत सिंह तेजस्वी यादव के आइटम ब्वाय हैं. उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि बिहार को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपराध के खिलाफ मनोदशा बनाने का काम किया है. ऐसे मामले में उसे राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाना चाहिए.

नीरज कुमार

अनंत सिंह कैदी नंबर 13617 बने

मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा गया है. एके-47 मामले में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया था. यहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजने का आदेश दिया है. जेल पहुंचे अनंत सिंह कैदी नंबर 13617 बने.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.

रात में खाया ये खाना
अनंत सिंह को बेऊर जेल के डिविजन वार्ड में रखा गया है. बता दें कि इसी वार्ड में राजबल्लभ यादव भी हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह ने राजबल्लभ के साथ मिलकर डिनर में चावल, दाल, परवल और आलू की भुजिया खाई है.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.


खाने को मना कर दिया था
अनंत सिंह को वार्ड में भेजने के पहले जिला प्रशासन ने उनकी मेडिकल जांच भी करवाई. मेडकिल जांच के बाद जब अनंत सिंह को डिविजन वार्ड भेजा गया. यहां उन्होंने पहुंचते ही पहले सिर्फ पानी पिया. वहीं, अनंत सिंह ने पहले खाना खाने से इंकार कर दिया था.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.


कोर्ट का आदेश
रविवार सुबह एएसपी लिपि सिंह विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से लेकर पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट कड़ी सुरक्षा के बीच बाढ़ कोर्ट में उनकी पेशी हुई. अनंत सिंह के वकील रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस माननीय विधायक को रिमांड में लेना चाहती थी. हालांकि, कोर्ट ने पुलिस की अर्जी खारिज कर दी, जबकि विधायक की तरफ से किए गए अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया. कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया है.

अनंत सिंह.
अनंत सिंह.
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.