पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की आहट सुनते ही देश में विवादित बयान देने की होड़ मची है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि का सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान से गरमाया माहौल अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि DMK नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से करके माहौल भड़का दिया है. ए राजा के बयान पर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने जोरदार हमला बोलते हुए अंग्रेजों की औलाद बताया है.
इसे भी पढ़ेंः Sanatana Dharma remark row: सनातन धर्म टिप्पणी विवाद, बीजेपी ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की
"पिछले कुछ दिनों से देश में विवादित बयान देने वालों में होड़ लगी है. जब जब चुनाव आता है तो इनकी हरकतें शुरू हो जाती है. धर्म को गाली देना आसमान में थूकने के समान है. ये लोग अंग्रेज की औलाद हैं, इसलिए ऐसे अनाप शनाप बयान देकर देश में विद्रोह का माहौल फैलाना चाहते हैं. देश को तोड़ने का प्रयास करते हैं."- नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक
चुनाव के समय देते हैं विवादित बयानः नीरज बबलू ने कहा कि ये लोग कितना भी गाली क्यों ने दे दें, नरेंद्र मोदी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और इसी बात से ये लोग परेशान हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि ये लोग धर्म को गाली दे रहे हैं और धर्म को गाली देना खुद को गाली देने के बराबर है. उन्होंने कहा कि कोर्ट भी इस पर अवश्य संज्ञान लेगी क्योंकि ये लोग इस तरह का विवादित बयान चुनाव आने के समय ही देते हैं.
क्या कहा था ए राजा नेः डीएमके सांसद ए राजा ने बुधवार को कहा था कि उदयनिधि ने जो भी बोला है, वो काफी कम है. ए राजा ने कहा कि अगर आपको सनातन को परिभाषित करना है तो आप एचआईवी को देखिए, समाज के लिए सनातन ऐसा ही काम करता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा था कि पीएम को भी सनातन धर्म का पालन करना चाहिए और विदेशी दौरों पर नहीं जाना चाहिए.