ETV Bharat / state

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान मंत्री नीरज बबलू की बच्चों से अपील, अपने जन्मदिन पर पौधे जरूर लगाएं - पटना जू में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ

वन और पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह (Wildlife Conservation Week) के दौरान बच्चों से पर्यावरण बचाने की अपील की. साथ ही अपने हर जन्मदिन पर एक-एक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया.

Neeraj Kumar Bablu
Neeraj Kumar Bablu
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:53 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) के संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) में वन्‍यप्राणी सप्‍ताह (Wildlife Week) के अवसर पर लोगों को मुफ्त में प्रवेश दिया जा रहा है. इस दौरान जू के अंदर बच्चों ने कई तरह की प्रदर्शनी भी लगाई थी. खुद वन और पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) भी वहां पहुंचकर बच्चों की हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: पटना चिड़ियाघर में FREE ENTRY, इतने दिनों तक नहीं देना होगा पैसा

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बच्चों के बीच मौजूद होकर उनसे बातचीत की, साथ ही कहा कि पटना जू में बच्चों को इसीलिए बुलाया गया है, क्योंकि वन्य प्राणी का संरक्षण हम लोगों करना चाहिए. यही सिखाने के लिए आप लोगों को बुलाया गया है.

देखें रिपोर्ट

"हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा वन्य प्राणियों का संरक्षण है. इसके लिए बच्चों के बीच भी हमलोग कई कार्यक्रम कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता आएगी. आज पटना जू में स्कूली बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता हुई. 8 अक्टूबर तक कई और कार्यक्रम होंगे."- नीरज कुमार बबलू, मंत्री, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

ये भी पढ़ें: पटना जू में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ, मंत्री नीरज कुमार ने बच्चों की दौड़ को दिखायी हरी झंडी

मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह के जीव-जंतु को नहीं मारें और ना ही उनसे छेड़छाड़ करें. साथ ही उन्होंने बच्चों को कहा कि अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूर एक पौधा लगाएं, जिससे कि धरती पर हरियाली बनी रहेगी.

इस दौरान वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह और पटना जू के निदेशक सत्यजीत सिंह भी मौजूद थे. वहीं, संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर बिहार म्‍यूजियम के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से वन्‍यप्राणी सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि मानव, पर्यावरण एवं वन्‍यजीव एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. पर्यावरण की रक्षा से ही मानव की रक्षा होगी. पर्यावरण को स्‍वच्‍छ रखना जरूरी है. आपको बताएं कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के मौके पर 8 अक्टूबर तक संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) आम लोगों के लिए फ्री कर दिया गया है.

पटना: राजधानी पटना (Patna) के संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) में वन्‍यप्राणी सप्‍ताह (Wildlife Week) के अवसर पर लोगों को मुफ्त में प्रवेश दिया जा रहा है. इस दौरान जू के अंदर बच्चों ने कई तरह की प्रदर्शनी भी लगाई थी. खुद वन और पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) भी वहां पहुंचकर बच्चों की हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: पटना चिड़ियाघर में FREE ENTRY, इतने दिनों तक नहीं देना होगा पैसा

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बच्चों के बीच मौजूद होकर उनसे बातचीत की, साथ ही कहा कि पटना जू में बच्चों को इसीलिए बुलाया गया है, क्योंकि वन्य प्राणी का संरक्षण हम लोगों करना चाहिए. यही सिखाने के लिए आप लोगों को बुलाया गया है.

देखें रिपोर्ट

"हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा वन्य प्राणियों का संरक्षण है. इसके लिए बच्चों के बीच भी हमलोग कई कार्यक्रम कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता आएगी. आज पटना जू में स्कूली बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता हुई. 8 अक्टूबर तक कई और कार्यक्रम होंगे."- नीरज कुमार बबलू, मंत्री, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

ये भी पढ़ें: पटना जू में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ, मंत्री नीरज कुमार ने बच्चों की दौड़ को दिखायी हरी झंडी

मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह के जीव-जंतु को नहीं मारें और ना ही उनसे छेड़छाड़ करें. साथ ही उन्होंने बच्चों को कहा कि अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूर एक पौधा लगाएं, जिससे कि धरती पर हरियाली बनी रहेगी.

इस दौरान वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह और पटना जू के निदेशक सत्यजीत सिंह भी मौजूद थे. वहीं, संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर बिहार म्‍यूजियम के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से वन्‍यप्राणी सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि मानव, पर्यावरण एवं वन्‍यजीव एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. पर्यावरण की रक्षा से ही मानव की रक्षा होगी. पर्यावरण को स्‍वच्‍छ रखना जरूरी है. आपको बताएं कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के मौके पर 8 अक्टूबर तक संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) आम लोगों के लिए फ्री कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.