ETV Bharat / state

पटना: NDRF ने गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों को कोरोना महामारी से बचाव पर दिया प्रशिक्षण

पटना में एनडीआरएफ ने गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया.

bihta
गृह रक्षा वाहिनी
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:52 PM IST

पटना: कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने आनन्दपुर, बिहटा स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए शपथ दिलाया गया.

सफल बनाने की शपथ
इस कार्यक्रम में गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों ने उत्साह के साथ बढ-चढ़कर भाग लिया और जागरुकता अभियान को सफल बनाने की शपथ ली. बता दें एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर बिहार और झारखण्ड दोनों राज्यों में जन-जागरुकता अभियान बड़े पैमाने पर प्रतिदिन चलाया जा रहा है.

लोगों को किया गया जागरूक
इस अभियान के तहत सोमवार को एनडीआरएफ के कार्मिकों ने पटना सिटी में, सारण जिलान्तर्गत अमनौर प्रखण्ड में, सुपौल जिलान्तर्गत पिपरा प्रखण्ड में और पटना आनन्दपुर (बिहटा) में स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण संस्थान में कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

कोरोना वायरस से बचाव
इसके साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए शपथ भी दिलाया गया. उन्हें बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. अभी तक इस महामारी की कोई दवा उपलब्ध नहीं है. अतः जागरुकता और परहेज ही कोरोना वायरस महामारी से बचाव है.

मास्क का करें उपयोग
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए समाज के सभी लोगों को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ सार्थक पहल करने की जरूरत है. इस महामारी में मास्क एक सुरक्षा कवच के समान है. मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. साथ ही इससे सम्बंधित अन्य सुरक्षात्मक उपायों और प्रोटोकॉल का भी हमें सख्ती से पालन करना करना चाहिए.

सुरक्षात्मक उपायों का पालन
एनडीआरएफ की ओर से रांची और बाबा बैजनाथ धाम नगरी देवघर में भी कोविड-19 के महत्वपूर्ण जानकारियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने के लिए शपथ दिलाया गया.

पटना: कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने आनन्दपुर, बिहटा स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए शपथ दिलाया गया.

सफल बनाने की शपथ
इस कार्यक्रम में गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों ने उत्साह के साथ बढ-चढ़कर भाग लिया और जागरुकता अभियान को सफल बनाने की शपथ ली. बता दें एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर बिहार और झारखण्ड दोनों राज्यों में जन-जागरुकता अभियान बड़े पैमाने पर प्रतिदिन चलाया जा रहा है.

लोगों को किया गया जागरूक
इस अभियान के तहत सोमवार को एनडीआरएफ के कार्मिकों ने पटना सिटी में, सारण जिलान्तर्गत अमनौर प्रखण्ड में, सुपौल जिलान्तर्गत पिपरा प्रखण्ड में और पटना आनन्दपुर (बिहटा) में स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण संस्थान में कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

कोरोना वायरस से बचाव
इसके साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए शपथ भी दिलाया गया. उन्हें बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. अभी तक इस महामारी की कोई दवा उपलब्ध नहीं है. अतः जागरुकता और परहेज ही कोरोना वायरस महामारी से बचाव है.

मास्क का करें उपयोग
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए समाज के सभी लोगों को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ सार्थक पहल करने की जरूरत है. इस महामारी में मास्क एक सुरक्षा कवच के समान है. मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. साथ ही इससे सम्बंधित अन्य सुरक्षात्मक उपायों और प्रोटोकॉल का भी हमें सख्ती से पालन करना करना चाहिए.

सुरक्षात्मक उपायों का पालन
एनडीआरएफ की ओर से रांची और बाबा बैजनाथ धाम नगरी देवघर में भी कोविड-19 के महत्वपूर्ण जानकारियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने के लिए शपथ दिलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.