पटना: पूर्वी चम्पारण जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड में बाढ़ प्रभावित भवानीपुर ग्रामीण क्षेत्र में एनडीआरएप की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इसी रेस्क्यू अभियान के दौरान 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने गंडक नदी की धारा में फंसी एक नौका को देखा. जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे. जिसके बाद एनडीआरएफ ने सभी लोगों का सफल रेस्क्यू किया.
9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बाढ़ के तेज धारा में फंसी नौका के पास जाने पर हमें पता चला कि नौका के इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से नौका अनियंत्रित होकर बाढ़ की तेज धारा में बहने लगी. फिर नौका चालकों ने बहुत मुश्किल से इसे नियंत्रित कर बाढ़ के मझधार में मौजूद एक पेड़ की मदद से रोका पाया. लगभग 2 घंटों तक यह नौका तेज धारा में फंसी रही और उसमें सवार सभी स्थानीय लोगों की जान पर आफत आ गई थी.
'क्षमता से अधिक लोग नाव पर ना हों सवार'
इसके अलावा सहायक कमान्डेंट अरविंद मिश्रा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी की तेज धार में फंसी नौका और उस पर सवार सभी लोगों को कुशलता से निकालकर, सुरक्षित किनारे पहुंचाया. वहीं, कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों को आगाह किया कि किसी भी नौका पर अपनी जान जोखिम में डालकर उसके क्षमता से अधिक लोग बिल्कुल सवारी नहीं करें. इससे जान को खतरा है. स्थानीय लोगों की समझदारी से ही नौका दुर्घटना की घटना को रोका जा सकता है. बता दें कि एनडीआरएफ के रेस्क्यू बोट पर अरेराज अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी भी मौजूद थे.