ETV Bharat / state

पटना: चुनाव को लेकर NDRF की टीम गंगा घाट के किनारे करेगी रिवर पेट्रोलिंग - पटना समाचार

जिले में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीआरएफ की टीम को पेट्रोलिंग के लिए लगाई जाएगी. इस दौरान एनडीआरएफ की 20 टीम रिवर पेट्रोलिंग करेगी. इसके साथ ही असामाजिक और उपद्रवी तत्वों की आवाजाही पर विशेष नजर रखेगी.

ndrf team conduct search operation campaign
एनडीएरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 11:15 AM IST

पटना: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 का मतदाक दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को किया जाएगा. विधानसभा चुनाव को सफल और शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने को लेकर एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से रिवर पेट्रोलिंग की जाएगी.

नदी में गश्ती तेज रखने का निर्देश
मनेर के रामपुर दियारा से लेकर अथमलगोला तक नदी में गश्ती तेज रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान एनडीआरएफ की 20 टीम रिवर पेट्रोलिंग करेगी. इसके साथ ही असामाजिक और उपद्रवी तत्वों की आवाजाही पर विशेष नजर रहेगी.

ndrf team conduct search operation campaign
एनडीएरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी

नाव का परिचालन रहेगा बंद
चुनाव को लेकर नाव का परिचालन बंद कर दिया गया है. पीपा पुल पर सघन जांच अभियान चलाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए थर्मल स्कैनिंग किए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

पदाधिकारी की नियुक्ति
जिले के अंतर्गत 4,830 मतदान केंद्रों और 1,937 भवनों के लिए 2,334 थर्मल स्कैनिंग कर्मियों को लगाया गया है. इसके साथ ही 2,800 हैंड सैनिटाइजर कर्मी, 365 सेक्टर पदाधिकारी और 145 सेक्टर स्वास्थ्य पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. थर्मल स्कैनिंग कर्मी और हैंड सैनिटाइजर कर्मी के रूप में आशा ममता आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की प्रतिनियुक्ति की गई है.

टीम का किया गया गठन
मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी टीम का गठन किया गया है. वहीं मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन निश्चित अंतराल पर सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है.

जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी ने विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी और संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. इस क्रम में उन्होंने क्यूआरटी का गठन करने और बाइक दस्ता तैयार रखने का निर्देश दिया है, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके.

पटना: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 का मतदाक दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को किया जाएगा. विधानसभा चुनाव को सफल और शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने को लेकर एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से रिवर पेट्रोलिंग की जाएगी.

नदी में गश्ती तेज रखने का निर्देश
मनेर के रामपुर दियारा से लेकर अथमलगोला तक नदी में गश्ती तेज रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान एनडीआरएफ की 20 टीम रिवर पेट्रोलिंग करेगी. इसके साथ ही असामाजिक और उपद्रवी तत्वों की आवाजाही पर विशेष नजर रहेगी.

ndrf team conduct search operation campaign
एनडीएरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी

नाव का परिचालन रहेगा बंद
चुनाव को लेकर नाव का परिचालन बंद कर दिया गया है. पीपा पुल पर सघन जांच अभियान चलाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए थर्मल स्कैनिंग किए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

पदाधिकारी की नियुक्ति
जिले के अंतर्गत 4,830 मतदान केंद्रों और 1,937 भवनों के लिए 2,334 थर्मल स्कैनिंग कर्मियों को लगाया गया है. इसके साथ ही 2,800 हैंड सैनिटाइजर कर्मी, 365 सेक्टर पदाधिकारी और 145 सेक्टर स्वास्थ्य पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. थर्मल स्कैनिंग कर्मी और हैंड सैनिटाइजर कर्मी के रूप में आशा ममता आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की प्रतिनियुक्ति की गई है.

टीम का किया गया गठन
मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी टीम का गठन किया गया है. वहीं मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन निश्चित अंतराल पर सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है.

जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी ने विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी और संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. इस क्रम में उन्होंने क्यूआरटी का गठन करने और बाइक दस्ता तैयार रखने का निर्देश दिया है, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.