ETV Bharat / state

Patna Crime News: डाॅक्टर संजय की तलाश में NDRF की टीम, BJP बोली..'90 के दशक में लौटा बिहार'

एनएमसीएच में फर्माकोलाॅजी के एचओडी डाॅ संजय कुमार के गायब होने का मामला गहराता जा रहा है. उनकी तलाश में गंगा नदी में गांधी सेतु के पास NDRF ने सर्च अभियान (NDRF search operation in Ganga ) भी चलाया. वहीं विपक्षी दल सीएम नीतीश कुमार को इस मामले को लेकर घेरती नजर आ रही है. बीजेपी ने कहा है कि बिहार अपने पुराने दौर में लौट रहा है. वहीं परिजन भी अब अपहरण की अशंका जताने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 5:57 PM IST

एनएमसीएच के फर्माकोलाॅजी एचओडी डाॅ संजय कुमार गायब

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक डाॅक्टर पिछले 48 घंटे से गायब हैं. एनएमसीएच के फर्माकोलाॅजी एचओडी डाॅ संजय कुमार (Pharmacology HOD NMCH Dr Sanjay Kumar) के मिसिंग मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. डाॅक्टर की तलाश में NDRF और SDRF की टीम ने गंगा नदी में शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया. पुलिस को आत्महत्या की आशंका भी है. वहीं वहीं परिजन मिसिंग के साथ अपहरण की आशंका भी जता रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और आरोप लगाया है कि बिहार फिर से नब्बे के दशक की ओर लौट रहा है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: गंगा ब्रिज से मिली NMCH के फर्माकोलॉजी HOD की गाड़ी, अपहरण की आशंका

अपहरण की जताई जा रही आशंका: पटना से गायब एनएमसीएच में फर्माकोलाॅजी के एचओडी डाॅ संजय कुमार के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, परिजनों ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट ही दर्ज कराई है, लेकिन गंगा ब्रिज पर कार व मोबाइल मिलने के बाद से तरह तरह की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में अभी तक डॉक्टर के परिजनों पास किसी प्रकार का कोई रैंसम कॉल नहीं आया है. वहीं दूसरी ओर आई एमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने बताया है कि उनकी इस मामले पर बिहार के डीजीपी से बात हुई है. बिहार के डीजीपी ने जल्दी डॉक्टर संजय को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है.

"डॉक्टर संजय बहुत ही नेक विचार के डॉक्टर है और इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी से हुई चर्चा के दौरान डीजीपी ने जल्द से जल्द डॉक्टर को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया. इस पूरे मामले को लेकर आइए में का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम पटना के एसएसपी से भी मुलाकात करने पहुंचेगा" -डॉ सहजानंद,आईएमए राष्ट्रीय अध्य्क्ष

बीजेपी ने सरकार पर साधा निशानाः डॉ संजय को गायब हुए 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. अब इस मामले पर राजनीतिक रंग भी चढ़ना शुरू हो गया है. प्रोफेस डाॅक्टर के गायब होने की बाबत बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि बिहार अपने पुराने दौर की ओर लौट रहा है. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि बिहार में नब्बे के दशक का समय वापस आ गया है क्या? वहीं पुलिस डाॅक्टर के गांधी सेतु से गंगा में छलांग लगाने की आशंका को देखते हुए गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. गंगा ब्रिज पहुंची एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया है कि डॉक्टर के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी का मामला फिलहाल दर्ज करवाया है और पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटी है और उनकी बरामदी की पूरी कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है.

"डॉक्टर के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी का मामला फिलहाल दर्ज करवाया है और पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटी है और उनकी बरामदी की पूरी कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है"-एएसपी काम्या मिश्रा

सिर्फ गाड़ी और मोबाइल ही ढूंढ पाई है पुलिस: नालंदा मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉ संजय के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि उनकी गाड़ी और मोबाइल गंगाब्रिज से बरामद किया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए डॉ संजय कुमार की पत्नी प्रोफेसर सोनाली अपने पति के रहस्मयी ढंग से गायब हो जाने से आहत और काफी घबराई हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस बस उनके पति के मोबाइल और गाड़ी को बरामद कर पाई है. न जाने उनके पति को खोज निकालने में पुलिस कबतक सफल होगी. इधर डाॅक्टर के अपार्टमेंट का गार्ड दिलीप बताता है कि डॉक्टर की किसी से कोई दुश्मनी नही थी और डॉक्टर साहब रोज की तरह ही मुस्कुराते हुए उस दिन भी अपनी कार पर सवार होकर निकले थे जो आज तक वापस नहीं आए.

"अभी तक पुलिस बस उनके पति के मोबाइल और गाड़ी को बरामद कर पाई है. न जाने उनके पति को खोज निकालने में पुलिस कबतक सफल होगी" -प्रोफेसर सोलानी

एनएमसीएच के फर्माकोलाॅजी एचओडी डाॅ संजय कुमार गायब

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक डाॅक्टर पिछले 48 घंटे से गायब हैं. एनएमसीएच के फर्माकोलाॅजी एचओडी डाॅ संजय कुमार (Pharmacology HOD NMCH Dr Sanjay Kumar) के मिसिंग मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. डाॅक्टर की तलाश में NDRF और SDRF की टीम ने गंगा नदी में शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया. पुलिस को आत्महत्या की आशंका भी है. वहीं वहीं परिजन मिसिंग के साथ अपहरण की आशंका भी जता रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और आरोप लगाया है कि बिहार फिर से नब्बे के दशक की ओर लौट रहा है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: गंगा ब्रिज से मिली NMCH के फर्माकोलॉजी HOD की गाड़ी, अपहरण की आशंका

अपहरण की जताई जा रही आशंका: पटना से गायब एनएमसीएच में फर्माकोलाॅजी के एचओडी डाॅ संजय कुमार के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, परिजनों ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट ही दर्ज कराई है, लेकिन गंगा ब्रिज पर कार व मोबाइल मिलने के बाद से तरह तरह की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में अभी तक डॉक्टर के परिजनों पास किसी प्रकार का कोई रैंसम कॉल नहीं आया है. वहीं दूसरी ओर आई एमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने बताया है कि उनकी इस मामले पर बिहार के डीजीपी से बात हुई है. बिहार के डीजीपी ने जल्दी डॉक्टर संजय को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है.

"डॉक्टर संजय बहुत ही नेक विचार के डॉक्टर है और इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी से हुई चर्चा के दौरान डीजीपी ने जल्द से जल्द डॉक्टर को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया. इस पूरे मामले को लेकर आइए में का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम पटना के एसएसपी से भी मुलाकात करने पहुंचेगा" -डॉ सहजानंद,आईएमए राष्ट्रीय अध्य्क्ष

बीजेपी ने सरकार पर साधा निशानाः डॉ संजय को गायब हुए 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. अब इस मामले पर राजनीतिक रंग भी चढ़ना शुरू हो गया है. प्रोफेस डाॅक्टर के गायब होने की बाबत बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि बिहार अपने पुराने दौर की ओर लौट रहा है. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि बिहार में नब्बे के दशक का समय वापस आ गया है क्या? वहीं पुलिस डाॅक्टर के गांधी सेतु से गंगा में छलांग लगाने की आशंका को देखते हुए गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. गंगा ब्रिज पहुंची एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया है कि डॉक्टर के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी का मामला फिलहाल दर्ज करवाया है और पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटी है और उनकी बरामदी की पूरी कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है.

"डॉक्टर के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी का मामला फिलहाल दर्ज करवाया है और पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटी है और उनकी बरामदी की पूरी कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है"-एएसपी काम्या मिश्रा

सिर्फ गाड़ी और मोबाइल ही ढूंढ पाई है पुलिस: नालंदा मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉ संजय के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि उनकी गाड़ी और मोबाइल गंगाब्रिज से बरामद किया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए डॉ संजय कुमार की पत्नी प्रोफेसर सोनाली अपने पति के रहस्मयी ढंग से गायब हो जाने से आहत और काफी घबराई हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस बस उनके पति के मोबाइल और गाड़ी को बरामद कर पाई है. न जाने उनके पति को खोज निकालने में पुलिस कबतक सफल होगी. इधर डाॅक्टर के अपार्टमेंट का गार्ड दिलीप बताता है कि डॉक्टर की किसी से कोई दुश्मनी नही थी और डॉक्टर साहब रोज की तरह ही मुस्कुराते हुए उस दिन भी अपनी कार पर सवार होकर निकले थे जो आज तक वापस नहीं आए.

"अभी तक पुलिस बस उनके पति के मोबाइल और गाड़ी को बरामद कर पाई है. न जाने उनके पति को खोज निकालने में पुलिस कबतक सफल होगी" -प्रोफेसर सोलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.