हैदराबाद: भारत की सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं. बता दें, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक मची है. इसी के चलते पेट्रोलियम पदार्थों के दाम भी घटते-बढ़ते रहते हैं. आज भी तेल कंपनियों ने नए दाम जारी किए हैं. आइये जानते हैं दाम घटे या बढ़े.
ताजा जानकारी के मुताबिक बुधवार 25 सितंबर 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन स्टेट लेवल पर कुछ बदलाव देखे गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 75 डॉलर के ऊपर हैं. अगर भारत की बात की जाए तो आज देश की सभी मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत हैं.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहा एक ली. पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति ली. बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये है.
डीजल की कीमतों पर डालें एक नजर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 ली. डीजल के दाम 87.62 रुपये हैं. वहीं, मायानगरी मुंबई में यही डीजल 92.15 रुपये में बेचा जा रहा है. कोलकाता में डीजल के दाम 90.76 रुपये हैं. चेन्नई में डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति ली. है.
हर दिन दाम होते हैं अपडेट
भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के आधार पर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय करती हैं. यह सुबह 6 बजे के करीब अपडेट होते हैं. मैसेज के जरिए भी आप पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना RSP कोड लिखकर मोबाइल नं. 9224992249 पर भेजना होगा. आपको तुरंत मैसेज आएगा.