पटनाः प्रदेश के 14 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए गए हैं. सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. इसमें एनडीआरएफ की भूमिका बेहद अहम साबित हो रही है. बाढ़ प्रभवित सभी इलाकों में एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. ताजा मामले में टीम ने अपनी कोशिशों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे सर्पदंश पीड़ित की जान बचाई है.
दरअसल मामला पूर्वी चंपारण जिले का है. जहां बंजरिया प्रखंड स्थित बाढ़ प्रभावित सिसवनिया गांव में एक 17 वर्षीय किशोर को सांप काट लिया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद टीम दो बोट से रात के अंधेरे में 4 किमी से अधिक का सफर तयकर गांव पहुंची और पीड़ित परिवार को गांव से निकाला.
एनडीआरएफ की टीम ने बचाई जान
9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि रियाज अहमद का पुत्र कौशिक आलम को सांप काट लिया था. रात करीब 10ः30 बजे एनडीआरएफ को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद दो बोट से टीम गांव गई और पीड़ित लड़के को परिवार सहित गांव से बाहर निकाला.
विजय सिन्हा ने बताया कि ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भोला चौक पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. वहां से एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. अब उसकी तबीयत ठीक है.