पटना: गोपालगंज जिले में गंडक नदी का तटबंध टूटने से बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, शनिवार की रात एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन ने सांवलिया गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ में फंसे 31 लोगों को सुरक्षित निकालकर बचाया.
बताया जाता है कि एनडीआरएफ को सूचना मिली थी कि सांवलिया गांव में बाढ़ के कारण अलग-अलग मकानों के छत पर कई लोग शरण लिए हुए हैं. इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल थे. जिसके बाद जिला प्रशासन के समन्वय से रात 11: 45 बजे से सुबह के 4 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
12 जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात
इस मौके पर कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने उप कमान्डेंट कुलदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जीपीएस, हेड लैंप, सर्च लाइट और रेस्क्यू बोट की मदद से मुसीबत में फंसे 10 महिलाओं, 12 बच्चों और 9 पुरूषों को सुरक्षित निकाला. साथ ही कमान्डेंट ने बताया कि अब तक एनडीआरएफ की टीम ने बिहार के बाढ़ प्रभावित पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, गोपालगंज, सुपौल, दरभंगा और सारण जिलों में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर मुसीबत में फंसे लगभग 4, 900 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. वर्तमान में एनडीआरएफ की 21 टीमें 102 रेस्क्यू बोटों के साथ बिहार राज्य के 12 जिलों में तैनात है.