पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ मुख्यालय इस बार बिहार में बाढ़ को लेकर पूरी तरह तैयार है. एनडीआरएफ के कमांडर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 टीमों को संभावित बाढ़ के खतरे के मद्देनजर बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है.
![Hejjejje](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:09:28:1594625968_bh-man-01-ndrf-ki-tayari-in-bihta-pkg_13072020120721_1307f_1594622241_1052.jpg)
राज्य के अलग अलग जिलों में 12 टीमें तैनात
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग और एनडीआरएफ नई दिल्ली की सहमति से 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की कुल 12 टीमों को अभी बिहार राज्य के कटिहार, अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, नालन्दा, छपरा के अलावा पटना जिले में 4 टीमों को रिजर्व में रखा गया है. इसके अलावा मौसम विभाग और आपदा विभाग के संपर्क में लगातार हमारी टीम है, जब भी कोई ऐसी सूचना मिलती है तो तुरंत हमारी टीम बचाव करने उस क्षेत्र में पहुंच जाती है.
![Bdbdbdb](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:09:29:1594625969_bh-man-01-ndrf-ki-tayari-in-bihta-pkg_13072020120721_1307f_1594622241_788.jpg)
नार्थ क्षेत्र में की गई तैनाती
बता दें कि वर्तमान में बेतिया, अररिया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज और दरभंगा के अलावा बिहार के नार्थ क्षेत्र में भी तैनाती की जा चुकी है. सभी टीमें अत्याधुनिक बाढ़ बचाव उपकरण, कटिंग टूल्स व उपकरण, संचार उपकरण, मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर किट, डीप डाइविंग सेट, इनफ्लैटेबल लाइटिंग टावर आदि से लैस है. टीमों में कुशल गोताखोर, तैराक और मेडिकल स्टाफ मौजूद हैं, जो कि बाढ़ आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में सक्षम हैं.
बाढ़ के साथ कोरोना संक्रमण का भी ध्यान
कमांडर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष बाढ़ आपदा के दौरान कोविड-19 महामारी को भी हमारे बचावकर्मी गंभीरता से लेंगे. सभी कार्मिकों को कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पीपीई, मास्क, फेस शील्ड, फैब्रिकेटेड फेस हुड कवर, सेनेटाइजर, हैंडवाश आदि दिया गया है. बाढ़ बचाव ऑपेरशन के दौरान हमारे एनडीआरएफ के बचावकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दिशा-निर्देश और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे. आम जनता को भी कोविड-19 सुरक्षात्मक उपायों को पालन करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करेंगे.
![Nshnd](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:09:30:1594625970_bh-man-01-ndrf-ki-tayari-in-bihta-pkg_13072020120721_1307f_1594622241_1073.jpg)
मंत्री नित्यानंद राय ने लिया था जायजा
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की सभी टीम कमांडर संबंधित जिलों में जिला प्रशासन से कुशल समन्वय और तालमेल स्थापित कर बाढ़ आपदा के दौरान ऑपरेशनल जिम्मेदारियों को दृढ़ता के साथ अंजाम देंगे. बता दें कि बाढ़ की तैयारियों का जायजा लेने कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय पहुंचे थे.
अलर्ट पर जिले
मौसम विभाग के द्वारा लगातार बिहार के कई जिलों को अलर्ट पर रखा जा रहा है. इसके साथ में बिहार में मानसून और बाढ़ की स्थिति बढ़ती जा रही है. खासकर बिहार के नार्थ क्षेत्र के जिलों में बाढ़ की स्थिति बढ़ चुकी है. नेपाल की तरफ से बाढ़ का पानी आने के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, एनडीआरएफ की टीमें इन क्षेत्रों में तैनात और बचाव में लगी हुई है.