पटना: प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. एनडीए में सीएम पद के चेहरा नीतीश कुमार को लेकर जदयू और बीजेपी में एकमत नहीं दिख रहा है. एक तरफ जदयू नीतीश कुमार को लेकर आश्वस्त है. वहीं, बीजेपी आलाकमान के फैसला का इंतजार कर रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में है. इसको लेकर प्रदेश की सभी पार्टियां अभी से ही तैयारियों में जुट गई है.13 सालों से सीएम पद के लिए नीतीश कुमार एनडीए के चेहरा बने हुए हैं. जदयू एनडीए में नीतीश कुमार को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. लेकिन बीजेपी में इस बार नीतीश कुमार को लेकर संशय में दिख रही है. इसके लिए मंथन भी कर रही है.
'एनडीए में नीतीश ही रहेंगे चेहरा'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 2020 में नीतीश कुमार को लेकर एनडीए में कोई संशय नहीं है. डंके की चोट पर नीतीश कुमार बिहार की अगुवाई कर रहे हैं. अगामी विधानसभा में एनडीए के तरफ से नीतीश कुमार ही सीएम पद के चेहरा होंगे.
पार्टी फैसला के साथ- प्रेम कुमार
वहीं, कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि सीएम चेहरा पर पार्टी जो भी तय करेगा हम लोग पार्टी के साथ हैं. नीतीश कुमार बिहार के 2020 तक तो मुख्यमंत्री हैं. लेकिन चुनाव के बाद पार्टी जो निर्णय लेगी. पार्टी के निर्णय के साथ ही हम लोग रहेंगे.
सुशील मोदी हैं नीतीश कुमार के साथ
बता दें कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विधानसभा सत्र के दौरान ही सदन में सीएम चेहरा की घोषणा कर दी थी. उन्होंने 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व चुनाव लड़ने घोषणा की थी. लेकिन बिहार में बीजेपी इस मुद्दे पर दो खेमें में बंट गई है. हालांकि चुनाव परिणाम के बाद बिहार की राजनीतिक परिस्थितियां कोई मोड़ ले सकती है.