ETV Bharat / state

बोले नीतीश के मंत्री- 'महाराणा प्रताप की तरह हैं बिहार के CM, समाज का करते हैं काम' - Memorial ceremony program of Maharana Pratap

समारोह में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग की गई, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.

एनडीए नेताओं की फोटो
एनडीए नेताओं की फोटो
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:57 PM IST

पटना: सोमवार को जेडीयू की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह कार्यक्रम मनाया गया. यह आयोजन पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री और जेडीयू के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. इस दौरान मंत्रियों ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार का खूब गुणगान किया. साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

बता दें कि समारोह में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग की गई, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. संबोधन में मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की तुलना महाराणा प्रताप से की. उन्होंने कहा कि वे खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें नीतीश कुमार जैसा नेतृत्व करने वाला मिला. जिस तरह महाराणा प्रताप समाज के लिए जीते थे, वैसे ही नीतीश कुमार भी हैं.

PATNA
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जेडीयू की ओर से कार्यक्रम

'नीतीश कुमार ने बिहार को नारकीय हालातों से बाहर निकाला'
वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत कर सीएम नीतीश ने पूरे समाज के लिए सोचा है. संबोधन में सांसद ललन सिंह ने कहा साल 2005 में बिहार में नारकीय स्थिति थी, उस स्थिति से नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला है. इसके अवाले मंत्री नीरज कुमार मंत्री जयकुमार सिंह ने भी अपने-अपने तरीके से मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.

PATNA
स्मृति समारोह में उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ें: आनंद मोहन की रिहाई की मांग पर बोले नीतीश- 'पुराने साथी की है चिंता, जो बन पड़ेगा करेंगे'

राजपूतों को एकजुट करने की कोशिश
बता दें कि कार्यक्रम में वशिष्ठ नारायण सिंह भी पहुंचे थे. जेडीयू नेताओं की ओर से बार-बार लोगों को एकजुट होने और विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिये अपील की जाती रही है. ये पूरा कार्यक्रम जेडीयू मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की ओर से आयोजित किया गया था. महाराणा प्रताप के बहाने पार्टी ने राजपूत को एकजुट करने की कोशिश की थी.

पटना: सोमवार को जेडीयू की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह कार्यक्रम मनाया गया. यह आयोजन पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री और जेडीयू के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. इस दौरान मंत्रियों ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार का खूब गुणगान किया. साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

बता दें कि समारोह में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग की गई, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. संबोधन में मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की तुलना महाराणा प्रताप से की. उन्होंने कहा कि वे खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें नीतीश कुमार जैसा नेतृत्व करने वाला मिला. जिस तरह महाराणा प्रताप समाज के लिए जीते थे, वैसे ही नीतीश कुमार भी हैं.

PATNA
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जेडीयू की ओर से कार्यक्रम

'नीतीश कुमार ने बिहार को नारकीय हालातों से बाहर निकाला'
वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत कर सीएम नीतीश ने पूरे समाज के लिए सोचा है. संबोधन में सांसद ललन सिंह ने कहा साल 2005 में बिहार में नारकीय स्थिति थी, उस स्थिति से नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला है. इसके अवाले मंत्री नीरज कुमार मंत्री जयकुमार सिंह ने भी अपने-अपने तरीके से मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.

PATNA
स्मृति समारोह में उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ें: आनंद मोहन की रिहाई की मांग पर बोले नीतीश- 'पुराने साथी की है चिंता, जो बन पड़ेगा करेंगे'

राजपूतों को एकजुट करने की कोशिश
बता दें कि कार्यक्रम में वशिष्ठ नारायण सिंह भी पहुंचे थे. जेडीयू नेताओं की ओर से बार-बार लोगों को एकजुट होने और विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिये अपील की जाती रही है. ये पूरा कार्यक्रम जेडीयू मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की ओर से आयोजित किया गया था. महाराणा प्रताप के बहाने पार्टी ने राजपूत को एकजुट करने की कोशिश की थी.

Intro:पटना-- जदयू की ओर से महाराणा प्रताप स्मृति समारोह पटना के हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री और जदयू के कई मंत्री विधायक शामिल हुए । मंत्रियों ने समारोह में खूब नीतीश गुणगान की । समारोह में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग की गई। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।




Body:पटना के मिलर स्कूल मैदान में जदयू की ओर से महाराणा प्रताप स्मृति समारोह आयोजित किया गया जिसमें पूरे बिहार से लोग शामिल हुए। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। समारोह में जदयू कोटे के अधिकांश मंत्री शामिल हुए। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम गौरवशाली हैं कि नीतीश कुमार जैसा नेतृत्व हमारे साथ है तो श्रवण कुमार ने कहा जल जीवन हरियाली अभियान के माध्यम से नीतीश कुमार ने पूरे समाज के लिए सोचा है महाराणा प्रताप भी समाज के लिये ही लड़ते थे।
सांसद ललन सिंह ने कहा 2005 में बिहार की क्या स्थिति थी और उस स्थिति से नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला है उस समय खजाना भी खाली था। मंत्री नीरज कुमार मंत्री जयकुमार सिंह ने भी अपने-अपने तरीके से मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की।
बाईट-- नीरज कुमार सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री।
श्रवण कुमार ग्रामीण विकास मंत्री
अशोक चौधरी भवन निर्माण मंत्री
ललन सिंह, सांसद
वशिष्ठ नारायण सिंह जदयू प्रदेश अध्यक्ष


Conclusion: कार्यक्रम में वशिष्ठ नारायण सिंह भी पहुंचे। जदयू नेताओं की ओर से बार-बार लोगों को एकजुट होने और विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिये अपील की जाती रही। पूरा कार्यक्रम जदयू मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की ओर से आयोजित किया गया । महाराणा प्रताप के बहाने राजपूत भूतों को एकजुट करने कि जदयू की ओर से कोशिश भी थी।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.