ETV Bharat / state

कुशवाहा के विषपान वाले बयान पर NDA का कटाक्ष, कहा- पहले अपनी भूमिका तय कर लें

जेडीयू नेता श्याम रजक ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा है कि समुंद्र मंथन के समय अजगर सांप से मंथन किया गया था तो पहले उनको तय करनी चाहिए कि वो किस रूप में हैं.

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:42 PM IST

श्याम रजक और अजीत चौधरी

पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अपने विषपान वाले बयान पर खुद ही फंसते नजर आ रहे हैं. सत्तारुढ़ दल एनडीए ने इसके लेकर चुटकी लेनी शुरू कर दी है. एनडीए ने कहा है कि कुशवाहा पहले अपनी भूमिका तय कर लें. उन्होंने कहा है कि समुंद्र मंथन में कुशवाहा खुद को किस रुप में बता रहे हैं, पहले वह बताएं.

जेडीयू ने कसा तंज
जेडीयू नेता श्याम रजक ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा है कि समुंद्र मंथन के समय अजगर सांप से मंथन किया गया था तो पहले उनको तय करनी चाहिए कि वो किस रूप में हैं. अजगर सांप की, अमृतपान कराने वाली नारी या असुर के रुप में. उन्होंने कहा कि समुंद्र मंथन के समय सब स्वार्थ में काम कर रहे थे, तो कुशवाहा का स्वार्थ क्या है.

एनडीए नेताओं के बयान

बीजेपी ने भी ली चुटकी
रालोसपा प्रमुख के बयान पर बीजेपी नेता अजीत चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुशवाहा के विष पीने वाले कला को सब जानते हैं. उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम दिया और एनडीए ने उन्हें शोहरत दी. फिर भी वह एनडीए के नहीं हुए तो वह किसी के नहीं हो सकते. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा विषपान का बयान देकर वह जनता को धोखा दे रहे हैं. जनता भली भांति उनके धोखे को समझ रही है.

पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अपने विषपान वाले बयान पर खुद ही फंसते नजर आ रहे हैं. सत्तारुढ़ दल एनडीए ने इसके लेकर चुटकी लेनी शुरू कर दी है. एनडीए ने कहा है कि कुशवाहा पहले अपनी भूमिका तय कर लें. उन्होंने कहा है कि समुंद्र मंथन में कुशवाहा खुद को किस रुप में बता रहे हैं, पहले वह बताएं.

जेडीयू ने कसा तंज
जेडीयू नेता श्याम रजक ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा है कि समुंद्र मंथन के समय अजगर सांप से मंथन किया गया था तो पहले उनको तय करनी चाहिए कि वो किस रूप में हैं. अजगर सांप की, अमृतपान कराने वाली नारी या असुर के रुप में. उन्होंने कहा कि समुंद्र मंथन के समय सब स्वार्थ में काम कर रहे थे, तो कुशवाहा का स्वार्थ क्या है.

एनडीए नेताओं के बयान

बीजेपी ने भी ली चुटकी
रालोसपा प्रमुख के बयान पर बीजेपी नेता अजीत चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुशवाहा के विष पीने वाले कला को सब जानते हैं. उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम दिया और एनडीए ने उन्हें शोहरत दी. फिर भी वह एनडीए के नहीं हुए तो वह किसी के नहीं हो सकते. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा विषपान का बयान देकर वह जनता को धोखा दे रहे हैं. जनता भली भांति उनके धोखे को समझ रही है.

Intro:कुशवाहा के विषपान वाले बयान के बाद जदयू बीजेपी ने लिया चुटकी __जदयू ने कहा अपनी भूमिका तय करें कुशवाहा ,तो वहीं बीजेपी ने कहा इनके विष पीने वाले कला को सब जानते हैं---


Body:पटना--- आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के विषपान वाले बयान को लेकर एनडीएम ने अब उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसना शुरू कर दिया है जेडीयू नेता और मंत्री श्याम रजक ने कुशवाहा के विषपान वाले बयान को लेकर कहा कि कुशवाहा पहले अपनी भूमिका को तय करें कि वह किस रूप में होंगे चुकी समुंद्र मंथन के समय अजगर सांप से मंथन किया गया था तो पहले उनको तय करनी चाहिए कि वो किस रूप में है क्योंकि समुद्र मंथन के समय अजगर सांप पहाड़ नारी देव और असुर मंथन कर रहे थे तो उन्हें तय करना होगा कि वह किस रूप में है चुकी समुंद्र मंथन के समय सब एक दूसरे के स्वार्थ के माध्यम से ही कार्य कर रहे थे तो उसमें उपेंद्र कुशवाहा आप की क्या भूमिका है यह आपको तय करके बताना चाहिए।

वहीं बीजेपी ने भी उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है कि उनके विष पीने वाले कला को सब जानते हैं जब उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम दिया और एनडीए ने उन्हें शोहरत दी जब उनका नहीं हो सके तो और किसी का क्या होंगे यह महागठबंधन के नेता भी जान रहे हैं ,बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा विषपान का बयान देकर वह जनता को धोखा दे रहे हैं उनके धोखे को सभी समझ रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार ने राजनीति में लाए लेकिन जब कुशवाहा उनका नहीं हो सके तो किसके हो सकते हैं कुशवाहा सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। इस राजनीति से वह प्रदेश की जनता को धोखा नहीं दे सकते हैं। वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उनके बयान पर महागठबंधन के नेता भी विश्वास नहीं करते हैं उनकी बातों को सब जानते हैं लोकसभा चुनाव में जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा ने टिकट बंटवारे में उम्मीदवारों से पैसा लिए हैं यह किसी से छुपा नहीं है वह भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं। जब उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के साथ थे तो पद में बने रहकर साढे 4 साल पद की मलाई खाते रहे और जब देखे कि nda में अब उनकी चलने वाली नहीं है तो वह साथ छोड़ दिए इसलिए आप किसी और को धोखा दीजिए जनता है सब जानती है और महागठबंधन के नेता भी आपको अच्छी तरह से जान रहे हैं।


बाइट--- श्याम रजक उद्योग मंत्री

बाइट--- अजीत चौधरी प्रवक्ता बीजेपी


Conclusion: लोहिया के पुण्यतिथि के बहाने एकजुटता दिखा चुके महागठबंध्न क्या चुनाब के समय भी एक जुट रह पाएगा जिस तरह से कल अगल-बगल बैठे मांझी और तेजस्वी में कोई बात नहीं हुई और कुशवाहा ने विषपान करने का फैसला लिया तो इसका क्या मायने निकाला जाए ।

पटना से ईटीवी भारत के लिए अरविंद राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.