ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई का विरोधः NCP ने PM मोदी का फूंका पुतला, पेट्रोल की कीमत 70 रुपये लीटर करने की मांग - patna protest news

पटना में एनसीपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पेट्रोल की कीमत को घटाकर कम से 70 रुपये प्रति लीटर किया जाना चाहिए. मांगें पूरी नहीं होने पर देशभर में आंदोलन की चेतावनी भी दी.

NCP protest
NCP protest
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 5:50 PM IST

पटनाः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की (Petrol-diesel-gas Price) कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में रविवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का पुतला दहन किया. इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढे़ं-पेट्रोल-डीजल सौ पार! पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में लाने की मांग

"पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होना सरकार के निकम्मेपन का सबूत है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत साल 2014 की तुलना में काफी कम है, फिर भी देश में देश में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में आग लगी हुई है. आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है. यहां तक की भारत के पड़ोसी देशों में भी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें काफी कम है. इस बीच एनडीए के नेताओं के द्वारा अच्छे दिन का दावा करना जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है."- राणा रणवीर सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, एनसीपी

देखें वीडियो

इसे भी पढे़ंः वाम दल का चल रहा महंगाई विरोधी अभियान, 30 जून को PM का करेंगे पुतला दहन

राणा रणवीर सिंह ने आगे कहा कि भाजपा ने साल 2014 में महंगाई मिटाने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन आज आसमान छूती महंगाई पर जनता वादे पर सवाल पूछ रही है. पुतला दहन करते हुए उन्होंने सरकार से पेट्रोल की लगभग 105 रूपये प्रति लीटर कीमत को घटाकर कम से कम 70 रूपये पर लाने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो एनसीपी सड़क से लेकर संसद तक महंगाई के विरोध में आंदोलन करने पर विवश हो जाएगी.

पटनाः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की (Petrol-diesel-gas Price) कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में रविवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का पुतला दहन किया. इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढे़ं-पेट्रोल-डीजल सौ पार! पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में लाने की मांग

"पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होना सरकार के निकम्मेपन का सबूत है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत साल 2014 की तुलना में काफी कम है, फिर भी देश में देश में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में आग लगी हुई है. आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है. यहां तक की भारत के पड़ोसी देशों में भी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें काफी कम है. इस बीच एनडीए के नेताओं के द्वारा अच्छे दिन का दावा करना जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है."- राणा रणवीर सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, एनसीपी

देखें वीडियो

इसे भी पढे़ंः वाम दल का चल रहा महंगाई विरोधी अभियान, 30 जून को PM का करेंगे पुतला दहन

राणा रणवीर सिंह ने आगे कहा कि भाजपा ने साल 2014 में महंगाई मिटाने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन आज आसमान छूती महंगाई पर जनता वादे पर सवाल पूछ रही है. पुतला दहन करते हुए उन्होंने सरकार से पेट्रोल की लगभग 105 रूपये प्रति लीटर कीमत को घटाकर कम से कम 70 रूपये पर लाने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो एनसीपी सड़क से लेकर संसद तक महंगाई के विरोध में आंदोलन करने पर विवश हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.