पटना: बिहार के राजधानी पटना में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को ड्रग्स तस्करी (Drugs Smuggling) के मामले में सफलता हाथ लगी है. एनसीबी ने बीती रात राजीव नगर थाना (Rajeev Nagar Police Station) क्षेत्र से दो ड्रग्स तस्कर (Drug Smugglers) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 280 ग्राम हीरोइन और 255 ग्राम अल्प्राजोलम और 9 किलो काला पत्थर (हीरोइन को बेचने से पहले मिक्स किया जाता है) जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें - बिहार में नशे के कारोबार पर NCB का वार, 'युवा हैं जद में तो इसके लिए समाज जिम्मेदार'
दअरसल, एनसीबी को गुप्त सूचना मिली कि राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में मादक पदार्थ का कारोबार चल रहा है. जिसकी जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी कर मौका ए वारदात से दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचना कैमूर निवासी मनोज कुमार पिता जगदीश प्रसाद और पटना के नौबतपुर का निवासी रोहित कुमार पिता देवेंद्र पासवान के रूप में हुई है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मौके से 4 लाख 75 हजार रुपए नकद, 280 ग्राम हीरोइन और 255 ग्राम अल्प्राजोलम और 9 किलो काला पत्थर (जो हीरोइन को बेचने से पहले मिक्स किया जाता है), एक देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस के साथ-साथ एसयूवी भी बरामद किया गया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर पटना जोनल ऑफिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. आगे के विधिवत करवाई हेतु राजीव नगर थाना को सौंप दिया गया है. आपको बता दें कि एनसीबी और आर्थिक अपराध इकाई मिलकर बिहार के उन जिलों में जहां पर अफीम की खेती की जाती है वहां काम कर रहा. फसलों को नष्ट करने के साथ मादक पदार्थों की सप्लाई होने की सूचना मिलते ही टीम कार्रवाई करती है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का इंटेलिजेंस काफी मजबूत है, जिस वजह से सप्लायरों को पकड़ने में ही इन्हें काफी आसानी होती है.
यह भी पढ़ें -
गांजा स्मगलिंग में महिलाओं की बढ़ी सक्रयिता, पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा के साथ 4 को दबोचा