ETV Bharat / state

STF को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली राम इकबाल गिरफ्तार - नक्सली राम इकबाल मोची गिरफ्तार

जहानाबाद जिला के काको थाना क्षेत्र से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नक्सली राम इकबाल मोची है. वर्ष 2019 में नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के ढिबौर घाटी में हुए नक्सली पुलिस मुठभेड़ में वह शमिल था. यह कामयाबी STF को मिली है.

एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 4:26 PM IST

पटना: STF को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली राम इकबाल मोची को गिरफ्तार किया है. राम इकबाल मोची पूर्व बिहार के रिजनल कमेटी सदस्य बताए जाते हैं. जहानाबाद जिला के काको थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया. राम इकबाल मोची मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिघवा गांव का मूल निवासी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर DGP के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप, एसके सिंघल बोले- होगी जांच

कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
वर्ष 2019 में नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के ढिबौर घाटी में हुए नक्सली पुलिस मुठभेड़ में वह शमिल था. 19 नक्सली वारदात को अबतक अंजाम दे चुका है. मिल रही जानकारी के अनुसार एसटीएफ काफी दिनों से उसकी तलाश मे थी.

सूचना मिलते ही कार्रवाई
जैसे ही एसटीएफ को सूचना मिली कि राम इकबाल यहां पर छुपा हुआ है. एसटीएफ द्वारा विशेष टीम का गठन कर धावा बोलकर उसकी गिरफ्तारी की गई.

पटना: STF को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली राम इकबाल मोची को गिरफ्तार किया है. राम इकबाल मोची पूर्व बिहार के रिजनल कमेटी सदस्य बताए जाते हैं. जहानाबाद जिला के काको थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया. राम इकबाल मोची मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिघवा गांव का मूल निवासी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर DGP के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप, एसके सिंघल बोले- होगी जांच

कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
वर्ष 2019 में नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के ढिबौर घाटी में हुए नक्सली पुलिस मुठभेड़ में वह शमिल था. 19 नक्सली वारदात को अबतक अंजाम दे चुका है. मिल रही जानकारी के अनुसार एसटीएफ काफी दिनों से उसकी तलाश मे थी.

सूचना मिलते ही कार्रवाई
जैसे ही एसटीएफ को सूचना मिली कि राम इकबाल यहां पर छुपा हुआ है. एसटीएफ द्वारा विशेष टीम का गठन कर धावा बोलकर उसकी गिरफ्तारी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.