पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में नवरात्रि के मौके पर एक से बढ़कर एक देवी गीत रिलीज किए जा रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा नवरात्र में तीन देवी गीत भक्तों के लिए रिलीज किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राकेश मिश्रा ने कहा कि मेरी पहचान ही देवी गीत से हुई है. इसलिए मैं हर साल नवरात्र के मौके पर एक से बढ़कर एक गीत रिलीज करता हूं, जो भक्तों को काफी पसंद आता है.
राकेश मिश्रा के देवी गीत की धूम: इस नवरात्र पर उन्होंने तीन गाने को रिलीज किया है जो नवरात्र के मौके पर चारों तरफ बज रहा है. उन्होंने कहा कि दर्शकों को इंतजार रहता है कि पर्व त्यौहार के मौके पर नया गाना रिलीज होगा इसलिए दर्शकों के लिए हर त्यौहार के मौके पर गाना रिलीज किया जाता है. सिंगर के घर नवरात्र के मौके पर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मेरे घर माता रानी की आशीर्वाद से लक्ष्मी आई है.
गृहस्थ जीवन और काम को कैसे करते हैं बायलेंस: राकेश मिश्रा ने कहा कि गृहस्थ जीवन और काम दोनों मैनेज करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि काम से आपकी पहचान है. वहीं पत्नी भी मेरे लिए है मेरे से पत्नी की पहचान है तो दोनों मैनेज करना पड़ता है. इसलिए वो अपने काम के साथ-साथ परिवार को भी समय देते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर को सोहर गीत के तर्ज पर रिलीज करेंगे जो लोगों को काफी पसंद आएगा और इसके अलावा दुर्गा पूजा के बाद छठ मैया का महापर्व पर भक्तों के लिए गीत रिलीज करना चाहेंगे.
पवन सिंह और एक्टर गुंजन सिंह को दी शुभकामना: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्टर गुंजन सिंह को लेकर चर्चा चल रही है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में है. इस पर राकेश मिश्रा ने कहा कि पवन सिंह मेरे बड़े भाई हैं. उन पर माता रानी की कृपा बनी रहे कि वह चुनाव लड़े और जीते. उनके लिए चुनाव प्रचार प्रसार भी करेंगे. गुंजन सिंह उनके छोटे भाई हैं. गुंजन सिंह को भी शुभकामना है कि वह चुनाव लड़े माता रानी की कृपा भोजपुरी इंडस्ट्री पर बनी रहे.