पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव को पार्टी ने विधान परिषद में उपनेता बनाया है. इससे पहले विधान परिषद में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उपनेता हुआ करते थे.
5 बार चुनाव जीत चुके हैं नवल किशोर यादव
नवल किशोर यादव को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. नवल किशोर यादव को विधान परिषद में उपनेता बनाया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विधान परिषद में पहले उपनेता हुआ करते थे और सुशील मोदी के बाद उपनेता की जगह खाली थी. नवल किशोर यादव की वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. आपको बता दें कि नवल किशोर यादव पांचवी बार विधान परिषद का चुनाव जीते हैं. 24 साल से वह विधान पार्षद हैं.
पार्टी का किया शुक्रिया अदा
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नवल किशोर यादव ने कहा 'मुझे मंत्री नहीं बन पाने का मलाल नहीं है. पार्टी में जो उचित समझा वह किया. मैं पार्टी के फैसले का स्वागत करता हूं और मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखूबी निभाऊंगा. यह पहला मौका है जब मैं सेलेक्ट किया गया हूं. इससे पहले मैं इलेक्ट होता रहा हूं.'
ये भी पढ़ेंः अपनों का 'सितम' झेल रहे हैं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा! लग रहे ये आरोप
बता दें कि विधान परिषद के उपनेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. उपनेता सदन के संचालन में अपनी भूमिका निभाते हैं और मुख्यमंत्री के गैरमौजूदगी में उपनेता की भूमिका अहम होती है.