ETV Bharat / state

गिरफ्तार शिक्षकों के पक्ष में आए बीजेपी MLC, कहा- फौरन रिहा करे सरकार - पटना

'समान काम समान वेतन' की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों को सत्ताधारी बीजेपी के विधान पार्षद का समर्थन मिला है. उन्होंने न केवल उनकी मांगों को जायज ठहराया है बल्कि गिरफ्तार शिक्षकों की जल्द रिहाई की मांग की है.

नियोजित शिक्षकों के पक्ष में नवल किशोर यादव
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:56 AM IST

पटना: बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए शिक्षकों की रिहाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत गलत हो रहा है. सरकार को उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग करना उनकी सही मांग है.

नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, बीजेपी


शिक्षकों की फौरन रिहाई हो
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत गलत हो रहा है. सदन में भी हमने मांग उठाई है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. सरकार को तुरंत उन शिक्षकों को रिहा करना चाहिए.


गिरफ्तारी के विरोध में फिर प्रदर्शन
दरअसल, 18 जुलाई को नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था. उस दौरान कुछ शिक्षकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. इसके विरोध में शनिवार को भी कई शिक्षक संघ प्रदर्शन कर रहे हैं.


'समान काम समान वेतन' की मांग
बिहार के 3 लाख 56 हजार नियोजित शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलनरत हैं. पटना हाई कोर्ट ने शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था और बिहार सरकार को समान वेतन देने का निर्देश दिया था. हालांकि बिहार सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

पटना: बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए शिक्षकों की रिहाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत गलत हो रहा है. सरकार को उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग करना उनकी सही मांग है.

नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, बीजेपी


शिक्षकों की फौरन रिहाई हो
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत गलत हो रहा है. सदन में भी हमने मांग उठाई है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. सरकार को तुरंत उन शिक्षकों को रिहा करना चाहिए.


गिरफ्तारी के विरोध में फिर प्रदर्शन
दरअसल, 18 जुलाई को नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था. उस दौरान कुछ शिक्षकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. इसके विरोध में शनिवार को भी कई शिक्षक संघ प्रदर्शन कर रहे हैं.


'समान काम समान वेतन' की मांग
बिहार के 3 लाख 56 हजार नियोजित शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलनरत हैं. पटना हाई कोर्ट ने शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था और बिहार सरकार को समान वेतन देने का निर्देश दिया था. हालांकि बिहार सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

Intro:समान काम समान वेतन समेत कई मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों की गिरफ्तारी मामले में बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने भी सरकार को चेतावनी दी है। 18 जुलाई को नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था जिसके दौरान कुछ शिक्षकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। इसके विरोध में शनिवार को कई शिक्षक संघ प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर नवल किशोर यादव ने इन शिक्षकों को तुरंत रिहा करने की मांग की है।


Body:सेवा शर्त और समान काम समान वेतन समेत कई मुद्दों पर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ रहे नियोजित शिक्षक आज फिर सड़क पर उतर रहे हैं। उनकी मांग है कि गिरफ्तार शिक्षकों को तुरंत रिहा किया जाए ।
18 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में धरना और प्रदर्शन के दौरान कुछ शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें अब तक छोड़ा नहीं गया है। बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत गलत हो रहा है। सदन में भी हमने मांग उठाई है लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्यवाई नहीं की है। सरकार को तुरंत शिक्षकों को रिहा करना चाहिए।


Conclusion:नवल किशोर यादव बीजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.