पटना: राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया है. बिल पर वोटिंग के दौरान जदयू, बीजेएसपी और टीआरएस ने सदन से वॉक आउट कर दी. गौरतलब है कि लोकसभा से पहले ही तीन तलाक बिल पास हो चुका था. विपक्ष बिल में संशोधन की मांग कर रही थी. लेकिन, सरकार ने किसी भी तरह के संशोधन करवाने से इनकार कर दिया. वहीं, बिल का विरोध जारी है. हम पार्टी ने भी बिल का पुरजोर विरोध किया है.
जेडीयू के स्टैंड के साथ है हम- दानिश रिजवान
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि तीन तलाक बिल का पुरजोर विरोध करते हैं. हमारी पार्टी जेडीयू के स्टैंड के साथ है. इस बिल से महिलाओं की बेहतरी नहीं होने वाली है. वहीं, हम प्रवक्ता ने इस बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है.
मुस्लिम शरीयत के खिलाफ है बिल- हम नेता
हम नेता मोहम्मद मसूद ने बिल का विरोध करते हुए कहा है कि तीन तलाक बिल मुस्लिम शरीयत के खिलाफ है. इस्लाम को मानने वाले कभी भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे. इससे मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर पुरुष को जेल की सजा है और जब पुरुष जेल चला जाएगा तो महिला और उसके बच्चे का भरण पोषण कौन करेगा.
सरकार ने बिल के संसोधन से किया इनकार
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा से तीनतलाक बिल पास हो गया. यह बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है. पर्चा के जरिए राज्यसभा में बिल पर वोटिंग कराई गई. वहीं, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल को राज्यसभा में पेश किया.