पटना: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 का शुभारंभ सोमवार को अधिवेशन भवन में परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने किया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ और सड़क सुरक्षा जागरुकता युक्त बीएसआरटीसी की बसों को हरी झंडी दिखाकर अधिवेशन भवन से रवाना किया. परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य कर रही है. सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाकर न सिर्फ खुद की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि अपने पूरे परिवार को खुशहाल रख सकते हैं.
'सड़क सुरक्षा जिंदगी का अभिन्न हिस्सा'
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सब की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान जन-जन को जागरुक करने का अभियान चलाया जाएगा. हर दिन विभिन्न थीम पर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे. जागरुकता के साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
''सड़क सुरक्षा के प्रति परिवहन विभाग गंभीर है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किये जा रहे हैं. हर जिले में इस साल के अंत तक ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है''- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव
ट्रक-बस चालकों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के ट्रक और बस चालकों को कुशल वाहन चालन के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी. सड़क सुरक्षा माह के दौरान विशेष शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच के साथ चालकों के आंखों की जांच की जाएगी. जांच के बाद आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क चश्मा दिया जाएगा.
सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी
राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने राज्य की सड़क सुरक्षा स्थिति और बिहार सड़क परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रेजेंटेशन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल दर साल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. साथ ही चुनौतियां भी बढ़ी है. सड़क दुर्घटनाओं और उसके फलस्वरुप होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.
सड़क सुरक्षा सम्मान से किया सम्मानित
सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बिहार सड़क सुरक्षा के सहभागियों और संस्था के प्रतिनिधियों को परिवहन मंत्री शीला कुमारी और परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सम्मानित किया. अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विनय कुमार, अपर महानिदेशक एनसीसी, मेजर जनरल एम इंद्र बालन, प्रशासक बीएसआरटीसी श्याम किशोर को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक यातायात अमरकेश डी, एनएसएस के रिजनल डायरेक्टर पीयूष वी प्रांजपे, ट्रैफिक डीएसपी-1, पटना ओम प्रकाश चैधरी, आर्ट्स एंड क्राफ्ट काॅलेज डॉ. राखी कुमारी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परियोजना पदाधिकारी जीवन कुमार, एम्स की डाॅक्टर नेहा और सामूहिक रुप से लेडी ट्रैफिक कांस्टेबल एवं एनसीसी की टीम को सम्मानित किया गया.
पीड़ितों की मदद करने वालों का सम्मान
सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को 26 जनवरी के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. सड़क सुरक्षा के लिए कार्य करने वाले डाॅक्टर, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी और अन्य लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए कार्य किया है.