पटना: राजधानी स्थित पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में शनिवार को लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया है. इस दौरान लोक अदालत में आज कुल 763 मामले की सूची पर रखे गए थे. इनमें 362 मामलों का विभिन्न बेंचो ने सुनवाई कर निपटारा किया. वहीं अवमानना वाद से जुड़े 188 मामलों की भी सुनवाई कर निष्पादित किया गया.
इसे भी पढ़ें : 10 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई
शनिवार को पटना हाईकोर्ट में हुए लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में सुनवाई के लिए आठ बेंचो का गठन किया गया था. इन बेंचो में एक जज के साथ एक वकील ने मिल कर सुनवाई की. लोक अदालत में आज कुल 763 मामले की सूची पर रखे गए थे. लोक अदालत में 362 मुकद्दमों को सुनवाई के बाद निष्पादित किया गया.
लोक अदालत में 107 मामलें मोटर व्हीकल एक्सीडेंट क्लेम से सम्बन्धित थे. इसके तहत लगभग 6 करोड़ 35 लाख रुपये राशि का सेटलमेंट हुआ. इसके अलावे 67 सेवा से सम्बंधित मामलों की सुनवाई कर निपटारा किया गया. अवमानना वाद से जुड़े 188 मामलों की भी सुनवाई कर निष्पादित किया गया.
यह भी पढ़ें: छात्र की कोर्ट से अपील- मेरी परीक्षा ले लीजिए नहीं तो एक साल हो जाएगा बर्बाद
यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 1999 सेनारी नरसंहार के सभी 13 दोषी बरी