पटना: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली में बड़े राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की कमी (national leaders in Mahagathbandhan rally) बड़ा सवाल छोड़ गई. रैली में महागठबंधन के बड़े चेहरों को आमंत्रित करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अंत में वो दावा कमजोर पड़ गया. रैली में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के घटक दलों के ही नेता मंच पर दिखे.
इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan Rally In Purnea: 'कांग्रेस जल्द फैसला ले.. नहीं तो BJP को होगा लाभ'.. नीतीश कुमार
दीपांकर आये नजर: रैली में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति को देखा जाए तो इसमें केवल सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ही नजर आए, जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ अजय कपूर और शकील अहमद खान नजर आए. अखिलेश प्रसाद सिंह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि वहां से विशेष रूप से इस रैली के लिए अन्य नेताओं के साथ भेजा गया.
सीपीआई के नेता नहीं पहुंचेः इस अधिवेशन में सीपीआईएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य तो नजर आए लेकिन सीपीआई के महासचिव डी. राजा नजर नहीं आए. हालांकि महागठबंधन की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि इस रैली के लिए डी. राजा को भी आमंत्रित किया गया है. बता दें कि शुक्रवार से ही रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. इसमें शामिल होने देशभर से कांग्रेस नेता पहुंचे हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी अधिवेशन में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार में खिसक रही BJP की जमीन, इसी डर से बार-बार आ रहे हैं अमित शाह'- तेजस्वी यादव
नीतीश का माले के प्रति झुकावः इस रैली में एक सबसे खास बात यह भी देखने को मिली जब सीएम नीतीश कुमार ने सीपीआईएमएल के जनरल सेक्रेटरी दीपंकर भट्टाचार्य को अपनी बगल में सीट दी. दरअसल इस रैली में सीएम नीतीश कुमार के दाहिने तरफ तेजस्वी यादव बैठे हुए थे जबकि बाएं तरफ दीपंकर भट्टाचार्य बैठे हुए थे. बता दें कि राजधानी पटना में गत 15 से 20 फरवरी तक सीपीआईएमएल का जब अधिवेशन आयोजित हुआ था, तो उसमें सीएम नीतीश कुमार शरीक हुए थे. उस वक्त उनका माले के प्रति झुकाव देखने को मिला था.
दावे की निकली हवाः रैली को लेकर महागठबंधन की तरफ से जोर शोर से तैयारी चल रही थी. दावा यह भी किया जा रहा था कि महागठबंधन के तमाम घटक दलों के बड़े और राष्ट्रीय स्तर के चेहरे को इसमें आमंत्रित किया जाएगा. दावा तो यहां तक किया जा रहा था कि तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेता आएंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी शंखनाद करेंगे.