ETV Bharat / state

30 अक्टूबर को दिल्ली में JDU की अहम बैठक, आगामी चुनाव और पार्टी के विस्तार पर होगी चर्चा - jdu preparation for assembly election

दिल्ली में आयोजित इस बैठक में दिल्ली और झारखंड में जेडीयू के चुनाव लड़ने की तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक पहले राजगीर में होने वाली थी. लेकिन उसे रद्द कर 30 अक्टूबर को दिल्ली में करने का फैसला लिया गया है.

पटना
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 6:26 PM IST

पटना: जदयू की राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. लेकिन यह बैठक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

दिल्ली में आयोजित इस बैठक में दिल्ली और झारखंड में जेडीयू के चुनाव लड़ने की तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी. बता दें की जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक पहले राजगीर में होने वाली थी. लेकिन उसे रद्द कर 30 अक्टूबर को दिल्ली में करने का फैसला लिया गया.

patna news
जेडीयू कार्यालय

'पार्टी के विस्तार पर होगी चर्चा'
बैठक को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए भी दिल्ली और झारखंड में चुनाव लड़ना जरूरी है. इन दो राज्यों में चुनाव के दौरान पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर भी चर्चा की जायेगी. अभी हाल ही में नीतीश कुमार दिल्ली में दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के विस्तार के साथ-साथ चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

'एनडीए के चेहरा पर कोई संशय नहीं'
अमित शाह के बयान के बाद राज्य में एनडीए का नेता कौन होगा इसमें कोई संशय नहीं रह गया है. वहीं, बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि उपचुनाव में जो एनडीए की स्थिति रही है. उसके बावजूद राज्य में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रति कोई नाराजगी नहीं है.

पटना: जदयू की राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. लेकिन यह बैठक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

दिल्ली में आयोजित इस बैठक में दिल्ली और झारखंड में जेडीयू के चुनाव लड़ने की तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी. बता दें की जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक पहले राजगीर में होने वाली थी. लेकिन उसे रद्द कर 30 अक्टूबर को दिल्ली में करने का फैसला लिया गया.

patna news
जेडीयू कार्यालय

'पार्टी के विस्तार पर होगी चर्चा'
बैठक को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए भी दिल्ली और झारखंड में चुनाव लड़ना जरूरी है. इन दो राज्यों में चुनाव के दौरान पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर भी चर्चा की जायेगी. अभी हाल ही में नीतीश कुमार दिल्ली में दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के विस्तार के साथ-साथ चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

'एनडीए के चेहरा पर कोई संशय नहीं'
अमित शाह के बयान के बाद राज्य में एनडीए का नेता कौन होगा इसमें कोई संशय नहीं रह गया है. वहीं, बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि उपचुनाव में जो एनडीए की स्थिति रही है. उसके बावजूद राज्य में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रति कोई नाराजगी नहीं है.

Intro:पटना-- 30 अक्टूबर को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक होने जा रही है नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने कि इस बैठक में मुहर लगेगी लेकिन यह बैठक अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है साथ ही जदयू दिल्ली और झारखंड में भी चुनाव लड़ेगी तो उसको लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।
पेश है खास रिपोर्ट---


Body:जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक पहले राजगीर में होने वाला था लेकिन उसे रद्द कर 30 अक्टूबर को दिल्ली में करने का फैसला लिया गया। नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने के बाद इस बैठक में मुहर लगना औपचारिकता है । आने वाले समय में कई राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी यह बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए भी दिल्ली और झारखंड में चुनाव लड़ना जरूरी है और बेहतर प्रदर्शन करना भी इन दो राज्यों में पार्टी की रणनीति क्या होगी उस पर फैसला बैठक में होगा। अभी हाल ही में नीतीश कुमार दिल्ली में दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए थे उससे पहले झारखंड में भी चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी तो दोनों राज्य का चुनाव पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है लेकिन उससे भी अहम अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव है क्योंकि पार्टी की पहचान बिहार से ही है इसलिए पार्टी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी । जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का भी कहना है की पार्टी के संगठन के विस्तार के साथ चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे।
बाईट--राजीव रंजन, प्रवक्ता, जदयू
अमित शाह के बयान के बाद ऐसे तो बिहार में एनडीए का नेता कौन होगा इसमें कोई संशय नहीं रह गया है नीतीश कुमार के चेहरा पर बिहार में अब किसी तरह की बयानबाजी भी नहीं हो रही है बीजेपी के नेता संजय मयूख तो यहां तक कहने लगे हैं कि उपचुनाव में जो हार्ड मिली है उसके बावजूद बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रति लोगों में कोई नाराजगी नहीं है।
बाईट--संजय मयूख, विधान पार्षद बीजेपी


Conclusion:बिहार में नीतीश कुमार के चेहरा पर अमित शाह के बयान से जदयू को जरूर बड़ी राहत मिली है लेकिन सीटों को लेकर अभी भी पेच फंस सकता है तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर भी मंथन होगा। जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने कई नेता दिल्ली पहुंच भी गए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 29 अक्टूबर को दिल्ली जाएंगे।
अविनाश,पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.