पटना: जदयू की राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. लेकिन यह बैठक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दिल्ली में आयोजित इस बैठक में दिल्ली और झारखंड में जेडीयू के चुनाव लड़ने की तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी. बता दें की जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक पहले राजगीर में होने वाली थी. लेकिन उसे रद्द कर 30 अक्टूबर को दिल्ली में करने का फैसला लिया गया.
'पार्टी के विस्तार पर होगी चर्चा'
बैठक को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए भी दिल्ली और झारखंड में चुनाव लड़ना जरूरी है. इन दो राज्यों में चुनाव के दौरान पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर भी चर्चा की जायेगी. अभी हाल ही में नीतीश कुमार दिल्ली में दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के विस्तार के साथ-साथ चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे.
'एनडीए के चेहरा पर कोई संशय नहीं'
अमित शाह के बयान के बाद राज्य में एनडीए का नेता कौन होगा इसमें कोई संशय नहीं रह गया है. वहीं, बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि उपचुनाव में जो एनडीए की स्थिति रही है. उसके बावजूद राज्य में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रति कोई नाराजगी नहीं है.