पटना: पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उनके सर्मथकों में खुशी की लहर देखने को मिली. बता दें कि पटना साहिब विधानसभा से नंदकिशोर यादव ने सातवीं बार नामांकन दाखिल किया हैं.
"क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में"
वहीं, नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब में विकास की लहर है. जिसमें सभी विरोधी पार्टियां चारों खाने चित होंगी. NDA भारी मतों से जीत हासिल करेगी. वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए नंदकिशोर यादव ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि "क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में" यानी एनडीए के विकास कार्यों के आगे विपक्ष चारों खाने चित है, इसलिय उन्हें अभी तक कोई प्रत्याशी नहीं मिला है.
तीन चरण में होने हैं मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.