नई दिल्ली: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव दिल्ली पहुंचकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का निधन होना देश के लिए भारी क्षति है. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली से उनका व्यक्तिगत संबंध था. वह जिन्दादिल इंसान थे.
'जेटली के निधन से देश को क्षति'
नंद किशोर यादव ने कहा कि अरुण जेटली की भरपाई कोई नहीं कर सकता है. बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में अरुण जेटली का बड़ा योगदान रहा है. उनके जाने से पार्टी को भारी क्षति पहुंची है. बीजेपी के कद्दावर नेता में से एक थे अरुण जेटली.
-
जेटली का पार्थिव शरीर पहुंचा बीजेपी मुख्यालय, उमड़ी भीड़@BJP4India #ArunJaitleyPassesAway #Demise #RIP #BJP https://t.co/JRzSXciAIV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जेटली का पार्थिव शरीर पहुंचा बीजेपी मुख्यालय, उमड़ी भीड़@BJP4India #ArunJaitleyPassesAway #Demise #RIP #BJP https://t.co/JRzSXciAIV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019जेटली का पार्थिव शरीर पहुंचा बीजेपी मुख्यालय, उमड़ी भीड़@BJP4India #ArunJaitleyPassesAway #Demise #RIP #BJP https://t.co/JRzSXciAIV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019
एम्स में जेटली ने ली आखिरी सांस
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को एम्स में उन्होंने आखिरी सांसें ली. उनका निधन 66 साल की उम्र में हुआ. उनके निधन के बाद से बीजेपी में शोक की लहर है.