रांची/पटना: बिहार सरकार में मंत्री और झारखंड में बीजेपी की तरफ से बनाए गए विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने दावा किया कि मुद्दा विहीन विपक्ष के पास झारखंड के विकास का कोई फॉर्मूला नहीं है. गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की बीजेपी झारखंड के विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक लहर बनी हुई है, उसका सीधा फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए जो काम किया है, लोग उसी के बदले में बीजेपी को वोट करेंगे.
वहीं, विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिन्होंने झारखंड को लूटने का काम किया है, वही लोग झूठ का पहाड़ा बनाकर लोगों को फिर से भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा की विपक्ष के पास विकास का कोई तरीका या फार्मूला नहीं है. नंदकिशोर यादव ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की चूंकि विपक्ष मुद्दे के मामले पर जीरो है इसलिए वह अलग-अलग विषयों को उठाता रहता है. वहीं, गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है की जो पार्टियां गठबंधन में रहती हैं सभी का अपना अलग-अलग दावा होता है. उन्होंने कहा कि जब सब लोग साथ बैठेंगे तो सीटों के समझौते पर सारी बातें हो जाएंगी.
टिकट के मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की इस विषय पर पहले प्रदेश की चुनाव समिति बैठेगी, उसके बाद केंद्रीय स्थल एंट्री बोर्ड तय करेगा कि किसे टिकट देना है और किसे नहीं देना है.