पटना: जिले के पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर यादव सोमवार को मंगल तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास की बात कही. वहीं, उन्होंने पटना सिटी वासियों के लिए नए साल के जनवरी महीने में 2 नए इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार होने की बात कही.
इस मौके पर विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना सिटी क्षेत्र में दो इंडोर स्टेडियम बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से एक गुलजार बाग मैदान में बनाया गया है. वहां पर सिर्फ फर्श निर्माण का कार्य बचा हुआ है. वहीं, दूसरा इंडोर स्टेडियम का निर्माण मंगल तालाब के पास पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के विधायक फंड से किया जा रहा है. इसकी लागत 2 करोड़ 55 लाख की है. जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.
'हमने जो कहा उसे किया पूरा'
इसके अलावा नंदकिशोर यादव ने अपने क्षेत्र के विकास और पूर्व के कार्यकाल को लेकर कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया. हमारी सरकार विकास कार्य कर रही है. अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर राज्य का विकास करेगी.