पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी ने भी प्रधानमंत्री के पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के कार्यक्रम के माध्यम से जनता तक अपनी बात को रखा. बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने लोगों को भाजपा के कार्य को बताते हुए कहा कि अगर राज्य को मजबूत बनाना है, तो भाजपा ही विकल्प है.
घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अभियान की शुरूआत कर दी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र, जिसमें भाजपा शासनकाल में किये गये कार्य को दर्शाया गया है, उसी पत्र को बिहार में करीब एक करोड़ लोगों के घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
मास्क का वितरण
गुरुवार को उसी पत्र को बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने अपने खाजेकलां आवास से लोगों के घर-घर तक पहुंचाया. साथ ही कोरोना से रक्षा के लिये दो-दो-मास्क भी दिया गया. नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है. ताकि फिर से मजबूत भारत का निर्माण हो सके.