पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रतयाशियों ने अपने क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है. इसके साथ ही जनसंपर्क का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पटना साहिब के विधायक और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना साहिब में जो विकास की धारा है वो एनडीए की देन है.
विकास को देखकर जनता करेगी वोट
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जनता के विश्वास की वजह से वे 6 बार से पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करते आए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्हें विश्वास है कि जनता विकास के कामों को देखकर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएगी.
'नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री'
मंत्री ने जय भाजपा-तय भाजपा स्लोगन पर कहा कि यह जनता का नारा है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में चौमुखी विकास किया है. इस बार भी जनता भाजपा और जदयू के उम्मीदवारों को जीताकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी.
'अधूरे काम करेंगे पूरे'
नंदकिशोर यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पटना सिटी में आईटीआई सेल का निर्माण और दूसरा खाजेकलां घाट का भव्य निर्माण का अधूरा काम पूरा करना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिल चुकी है. पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव 35 सालों में कई विभाग के मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि नंदकिशोर यादव सातवीं बार भी पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं.