पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्रों ने स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर कॉलेज परिसर में धरना दिया. धरने पर बैठे छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि एक ही राज्य में अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में कार्य कर रहे इंटर्न छात्रों के साथ भेद-भाव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया ये आरोप
स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग
छात्रों ने कहा कि सूबे के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में हम सभी जान की परवाह न करते हुए कोविड मरीजों का ईलाज कर रहे हैं. ऐसे में हमे 15000 रुपये स्टाइपेंड मिलता है. वहीं, आईजीएमस में कार्य कर रहे इंटर्न को 35000 रुपये मिलते हैं. जबकि उनका काम हमारे काम से काफी कम है.
कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
सरकरी रवैये से नाराज दर्जनों मेडिकल छात्रों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सरकार से अपनी स्टाइपेंड़ बढ़ाने को लेकर मांग की. छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसके साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे.