ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023: नालंदा के धनराज बनेंगे एसडीएम, नौकरी के साथ सेल्फ स्टडी कर जिले का नाम किया रोशन - Bihar news

बिहार के नालंदा के धनराज कुमार एसडीएम बन गए. BPSC 67वीं परीक्षा में 21वीं रैंक लाकर चयनित हुए हैं. नौकरी के साथ सेल्फ स्टडी कर यह सफलता मिली. इससे पहले जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था. पढ़ें पूरी खबर...

धनराज कुमार एसडीएम
धनराज कुमार एसडीएम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 6:14 PM IST

नालंदाः बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नालंंदा के धनराज कुमार को 21वीं रैंक मिली है. धनराज एसडीएम पद के लिए चयनित हुए हैं. मूल रूप से करायपरसुराय प्रखंड के गोंदू बीघा पंचायत अंतर्गत के सुदूरवर्ती गांव फरासपुर के रहने वाले हैं. पिता किशोर प्रसाद पेशे से किसान और माता उर्मिला कुमारी प्राथमिक विद्यालय फरासपुर में नियोजित शिक्षिका हैं.

यह भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: आंगनबाड़ी सेविका की बेटी हुमा इरफान बनेंगी डिप्टी कलेक्टर

नालंदा में ही हुई पढ़ाईः धनराज की इस सफलता को लेकर प्रखंड वासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मां उर्मिला कुमारी ने बताया कि नालंदा स्थित नानी घर रहकर धनराज की प्रारंभिक शिक्षा पूरी हुई. जिले के रासबिहारी उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा 86% अंक के साथ पास किया. महाबोधि महाविद्यालय नालंदा से स्नातक की परीक्षा 78% अंक के साथ उत्तीर्ण किया.

सेल्फ स्टडी से मिली सफलताः धनराज वे दो भाइयों में सबसे बड़े हैं. परिवार के साथ पटना में रहकर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. एसडीएम के पद पर चयनित धनराज कुमार ने ईटीवी भारत टीम से दूरभाष पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी कर सफलता मिली है. इससे पहले भी धनराज का चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के लिए हुआ था.

"नौकरी के साथ घर में ही रहकर सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल हुआ है. इसके पूर्व जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था. फिलहाल पटना में इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर कार्य कर रहे हैं." -धनराज कुमार, बीपीएससी टॉपर

एनसीईआरटी पर किया फोकसः बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि मन को एकाग्रचित कर अध्ययन करना चाहिए. कभी भी विचलित नहीं होना चाहिए. एनसीईआरटी की किताबों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दबे कुचले लोगों की सेवा करना तथा विकास से संबंधित कार्यों को अमली जामा पहनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी.

नालंदाः बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नालंंदा के धनराज कुमार को 21वीं रैंक मिली है. धनराज एसडीएम पद के लिए चयनित हुए हैं. मूल रूप से करायपरसुराय प्रखंड के गोंदू बीघा पंचायत अंतर्गत के सुदूरवर्ती गांव फरासपुर के रहने वाले हैं. पिता किशोर प्रसाद पेशे से किसान और माता उर्मिला कुमारी प्राथमिक विद्यालय फरासपुर में नियोजित शिक्षिका हैं.

यह भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: आंगनबाड़ी सेविका की बेटी हुमा इरफान बनेंगी डिप्टी कलेक्टर

नालंदा में ही हुई पढ़ाईः धनराज की इस सफलता को लेकर प्रखंड वासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मां उर्मिला कुमारी ने बताया कि नालंदा स्थित नानी घर रहकर धनराज की प्रारंभिक शिक्षा पूरी हुई. जिले के रासबिहारी उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा 86% अंक के साथ पास किया. महाबोधि महाविद्यालय नालंदा से स्नातक की परीक्षा 78% अंक के साथ उत्तीर्ण किया.

सेल्फ स्टडी से मिली सफलताः धनराज वे दो भाइयों में सबसे बड़े हैं. परिवार के साथ पटना में रहकर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. एसडीएम के पद पर चयनित धनराज कुमार ने ईटीवी भारत टीम से दूरभाष पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी कर सफलता मिली है. इससे पहले भी धनराज का चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के लिए हुआ था.

"नौकरी के साथ घर में ही रहकर सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल हुआ है. इसके पूर्व जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था. फिलहाल पटना में इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर कार्य कर रहे हैं." -धनराज कुमार, बीपीएससी टॉपर

एनसीईआरटी पर किया फोकसः बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि मन को एकाग्रचित कर अध्ययन करना चाहिए. कभी भी विचलित नहीं होना चाहिए. एनसीईआरटी की किताबों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दबे कुचले लोगों की सेवा करना तथा विकास से संबंधित कार्यों को अमली जामा पहनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.