पटना: बिहार समेत उत्तर भारत में लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. छठ महापर्व को हिन्दु ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग मना रहे हैं. इस पर पर्व की इतना महत्ता है कि लोग धर्म-जाति के बंधन को तोड़कर उत्साह पूर्वक मना रहे हैं और छठी मइया से अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद मांग रहे हैं. वहीं, पटना की रहने वाली नजमा खातून (Najma Khatoon celebrate Chhath) इसे चरितार्थ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:छठ में चढ़ने वाले इन प्रसादों का है खास महत्व, मईया होती हैं प्रसन्न
राजधानी पटना की रहने वाली नजमा खातून 8 वर्षों से छठ महापर्व को कर रही हैं. उनका कहना है कि उनके संतान जीवित नहीं रहते थे इसलिए उन्होंने छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू किया. उन्होंने छठ माता से मन्नत मांगी और कहा कि 'हे माता उनकी संतान जब जीवित रहने लगेंगी तो वह छठ महापर्व को करेंगी'. छठ माता ने नजमा खातून की मनोकामना को पूर्ण किया और तभी से नजमा खातून महान छठ व्रत को करना शुरू किया. आज उनके 5 संतान हैं और वह स्वच्छ मन से छठ महापर्व को करती हैं.
नजमा खातून ने बताया कि छठ एक ऐसा पर्व है, जो सभी जाति धर्म के लोग धर्म के बंधन से ऊपर उठकर कर रहे हैं. इंसान तो सभी एक हैं, धरती पर आने के बाद जाति-पाति में बंटवारा हुआ. सभी के शरीर में लाल खून होता है. छठ मैया के प्रति उनकी गहरी आस्था है. उनका कहना है कि वह जब तक जीवित रहेंगी तब तक छठ व्रत करती रहेंगी.
उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में वह अपने आसपास के लोगों से परामर्श और छठ पूजा को देख करके छठ पूजा का अनुष्ठान शुरू किया. उनके पति भी काफी खुशी मन से छठ महापर्व में सहयोग करते हैं और छठ पूजा में लगने वाली पूजन सामग्री को मुहैया कराते हैं. उनका परिवार नियमानुसार छठ महापर्व करते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:आस्था के साथ-साथ छठ पूजा का है वैज्ञानिक महत्व, कारण जान हो जाएंगे हैरान