ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर कांड मामला: 20 पर आरोप तय, नीतीश के मंत्री बोले- जो आरोपी नहीं हैं, उन्हें अब रिहा कर देना चाहिए - Saket Court

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 20 लोगों पर आरोप तय किया है. इसको लेकर राजनीति बयानबाजी शुरू हो गयी है.

मंत्री पशुपति कुमार पारस और राजद नेता विजय प्रकाश.
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 9:01 AM IST

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड काफी सुर्खियों में रहा है. इस मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 20 लोगों पर आरोप तय किया है. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. लोजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस का कहना है कि इस मामले में सभी आरोपी को जेल में ही रहना चाहिए. वहीं, राजद के विजय प्रकाश ने कहा कि अभी कई सफेदपोश का भी के नाम जुड़ेगा.

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उन्हें जेल में ही रहना चाहिए. लेकिन जो आरोपी नहीं हैं उन्हें रिहा कर देना चाहिए. इस मामले में कोई भी आरोपी नहीं बचेंगे. कानून अपना काम सख्ती से कर रही है. बिहार सरकार सभी दोषियों को सजा दिलवाकर रहेगी.

वहीं, विजय प्रकाश ने कहा कि अभी इस मामले में कई सफेदपोश लोगों का नाम जुड़ेगा. कोर्ट ने 20 लोगों पर आरोप तय किया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ किए गए अपराध कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं है. इसमें शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

undefined
मंत्री पशुपति कुमार पारस और राजद नेता विजय प्रकाश.

बालिका गृह कांड का ऐसे हुआ था खुलासा
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की टीम ने मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह का सोशल ऑडिट रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी थी. जांच के दौरान पाया गया कि बालिका गृह का रख रखाव सही नहीं है. रिपोर्ट में बच्चियों के साथ गलत व्यवहार की शिकायतें भी मिली थी. इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में 34 से ज्यादा बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई.

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड काफी सुर्खियों में रहा है. इस मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 20 लोगों पर आरोप तय किया है. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. लोजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस का कहना है कि इस मामले में सभी आरोपी को जेल में ही रहना चाहिए. वहीं, राजद के विजय प्रकाश ने कहा कि अभी कई सफेदपोश का भी के नाम जुड़ेगा.

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उन्हें जेल में ही रहना चाहिए. लेकिन जो आरोपी नहीं हैं उन्हें रिहा कर देना चाहिए. इस मामले में कोई भी आरोपी नहीं बचेंगे. कानून अपना काम सख्ती से कर रही है. बिहार सरकार सभी दोषियों को सजा दिलवाकर रहेगी.

वहीं, विजय प्रकाश ने कहा कि अभी इस मामले में कई सफेदपोश लोगों का नाम जुड़ेगा. कोर्ट ने 20 लोगों पर आरोप तय किया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ किए गए अपराध कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं है. इसमें शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

undefined
मंत्री पशुपति कुमार पारस और राजद नेता विजय प्रकाश.

बालिका गृह कांड का ऐसे हुआ था खुलासा
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की टीम ने मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह का सोशल ऑडिट रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी थी. जांच के दौरान पाया गया कि बालिका गृह का रख रखाव सही नहीं है. रिपोर्ट में बच्चियों के साथ गलत व्यवहार की शिकायतें भी मिली थी. इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में 34 से ज्यादा बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई.

Intro:मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई जांच चल रही है । इसी बीच दिल्ली के साकेत कोर्ट में 20 लोगों पर आरोप का गठन कर दिया गया। इस मामले पर सरकार और विपक्ष के नेता एक सुर में कोर्ट के फैसले सम्मान करते हैं । हालांकि मंत्री पशुपति कुमार पारस का कहना है, कि जो भी इस मामले में आरोपी है उन्हें जेल में ही रहना चाहिए । लेकिन जो आरोपी नहीं है उन्हें रिहा कर देना चाहिए।
पशुपति पारस कहते हैं इस मामले में कोई भी आरोपी नहीं बचेंगे और कानून अपना काम सख्ती से करेगी। बिहार की वर्तमान सरकार सभी दोषियों को सजा दिलवाकर रहेगी।


Body:राजद नेता विजय प्रकाश का कहना है कि अभी इस मामले में कई और सफेदपोश कटघरे में खड़े होंगे। कोर्ट जिस तरह से फैसला सुनाते हुए 20 लोगों पर आरोप का गठन किया है। अभी इस सूची में कई सफेदपोश लोग भी शामिल होंगे।
राजद नेता ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ किए गए कुकृत्य कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं है जो भी इसमें शामिल है उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
विपक्ष के नेता कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।


Conclusion:गौरतलब है मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई है। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ( टिस ) के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में चल रहे कई सेल्टर होम का बहुत बुरा हाल है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह बृजेश ठाकुर द्वारा संचालित किया जाता था । मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित कई आरोपी जेल में बंद है । इस मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कर रही है।
पिछले दिनों इस कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक भी पहुंच गई थी । इसके बाद विपक्ष नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए इस्तीफा तक की मांग की थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.