पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर पटना में गंगा घाट किनारे पर नकाब लगाए मुस्लिम महिलाओं ने गंगा घाट जाने वाले रास्तों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर सौहार्द की मिसाल पेश की.
पटना सिटी के आदर्श घाट पर मुस्लिम महिलाएं लगातार कई सालों से महापर्व छठ पूजा के मौके पर घाटों की सफाई करते आ रही हैं ताकि छठ व्रती महिलाओं को परेशानी न हो. इस दौरान दौरान गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली.
चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ की नहाय खाय के साथ शुरुआत हो गई है. इस मौके पर पटना की मुस्लिम महिलाओं ने घाट की सफाई के लिए अपने हाथ में झाड़ू उठा लिया. महापर्व छठ को लेकर घाटों साफ सफाई कर मुस्लिम महिलाओं ने एकता का संदेश दिया.