पटना: राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो छात्रों की पिटाई कर दी गई. दोनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है.
बेरहमी से पिटाई
घटना के बारे में बताया गया है कि उज्जवल और कुंदन का कुछ युवकों के साथ आपसी विवाद चल रहा था. इस क्रम में युवकों ने दोनों को एक जगह बुलाकर, बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी. जब दोनों छात्रों की हालत गंभीर हो गई. तो अपराधी उन्हें सड़क किनारे फेंक कर वहां से फरार हो गए.
एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया. यहां उज्जवल की मौत हो गई, जबकि कुंदन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, मामले में मृतक के पिता मुन्ना प्रसाद ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.