पटना: पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा (Murder Case Exposed In Patna) किया है. मामले में पुलिस ने मृतका के देवर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद मृतका का चप्पल और पायल भी मिला था.
यह भी पढ़ें: नवगछिया में किसान हत्याकांडः एसपी बोले..'जाति पूछकर किसान की हत्या की बात झूठी'
महिला के शव को सड़क पर डम्प किया: एसएसपी (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गयी थी. उन्होंने बताया की जमीनी विवाद को लेकर सुनसान जगह पर बुलाकर महिला को मौत के घाट उतारा गया था. इसके बाद शराब पार्टी की गयी थी. बाद में हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क पर ले जाकर शव को डम्प कर दिया गया था. इस हत्या में शामिल गार्ड को जमुई से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गार्ड ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. जिसके बाद हत्या में शामिल महिला के देवर समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
मृतका के पायल ने खोला हत्या का राज: यह पूरा मामला गौरीचक थाने में जुड़ा है. जहां बीते 15 दिसंबर को महिला का शव मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल का मुआयना किया. इस क्रम पुलिस की टीम एक गोदाम तक पहुंची. वहां महिला का पायल और चप्पल बरामद हुआ. गोदाम का गार्ड मौके से गायब था. छानबीन में पता चला कि वह जमुई का रहने वाला है. पटना पुलिस जमुई जांच करने के लिए पहुंची. वहां से गार्ड को गिरफ्तार किया गया, जो पहले से हत्या के एक मामले में आरोपी था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के नाम सामने आए.
देवर ने सपंति के लिए भाभी की हत्या की: जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीमचक निवासी सुनीता देवी के रूप में हुई था. उसके पति का मानसिक हालत ठीक नहीं था. ऐसे में मृतका के देवर की नजर उसके सपंत्ति पर थी. घटना वाले दिन जब सुनिता घास काटकर लौट रही थी. इसी दौरान देवर और उसके चार साथियों ने सुनिता देवी को उक्त गोदाम में ले जाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को सड़क पर ले जाकर डम्प कर दिया था, ताकि सभी को यह सड़क हादसा लगे.
"बीते 15 दिसंबर को गौरीचक थाने में एक महिला की लाश मिली थी. जांच के क्रम में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. महिला के देवर ने ही संपत्ति के लालच में हत्या की साजिश की थी" - मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना